वृक्षारोपण जनआंदोलन-2022 के वन महोत्सव के अन्तर्गत किया गया वृक्षारोपण

107

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या)। वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रूदौली विधानसभा क्षेत्र के बिहारा गांव में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह व विशिष्ट अतिथि रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सर्वप्रथम मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में आज 35 करोड़ वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है।इसी क्रम में जनपद में 41 लाख 50 हजार 91 पौधरोपण किया जाना है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के अंदर वृक्षारोपण अति आवश्यक है क्योंकि वनों एवं पेड़ पौधों से जड़ी बूटियां,औषधियां,फल,फूल प्राप्त होते है तथा इसका लाभ आम जन को प्राप्त होता है।


विधायक राम चन्द्र यादव ने 5 जुलाई,6 जुलाई एवं 7 जुलाई 2022 तक प्रत्येक परिवार अपने आस पास पड़ोस में एक-एक वृक्ष अनिवार्य रूप से लगाने की अपील करते हुए कहा कि एक वृक्ष लगाना 10 पुत्र/पुत्रियों के बराबर है।एक वृक्ष लगाने से आपका सम्मान,आपका अभिमान तथा आपका विश्वास सबसे ज्यादा बढ़ेगा।क्योंकि इससे उपजे फलों का लाभ आपकी आने वाली पीढ़ियो को प्राप्त होगा।उन्होंने लोगो से अपने आंगन में ज्यादातर नीम के वृक्ष लगाने पर बल दिया।क्योंकि यह एक औषधीय वृक्ष है,जिसके उपयोग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं कई प्रकार की बीमारियों से निरोग रहता है।उन्होने कहा कि पेड़ जहां होते हैं वहां की जलवायु भी ठीक रहती है तथा समय से वर्षा भी होती है।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सिंह,वन दरोगा नरेंद्र राव,वरिष्ठ भाजपा नेता तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,बिहारा प्रधान,मयंक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।