जीवन निर्माण का पथ-प्रदर्शक बनेगा ‘अभ्युदय’- योगी

127

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एन0आई0सी के माध्यम से अभ्युदय योजना का किया उदघाटन।मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना का शुभारम्भ किया,अभ्युदय योजना प्रदेश के युवाओं के उत्कर्ष का मार्ग प्रशस्त करने की राज्य सरकार की एक अभिनव योजना।अभ्युदय योजना के अन्तर्गत 16 फरवरी, 2021 कोबसन्त पंचमी से प्रदेश में क्लासेज शुरू होंगी।युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा अभिनव पहल करते हुए यह योजना प्रारम्भ की गयी।मजबूत बुनियाद ही मजबूत इमारत का आधार होती है, प्रदेश के युवाओं के लिए समर्पित अभ्युदय योजना को लेकर यही भाव रखा गया।50 लाख से अधिक लोगों ने अभ्युदय योजना में रुचि दिखायी, 05 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जो योजना की लोकप्रियता को स्वतः दर्शाता है।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा एन0आई0सी0आनलाईन वीडियो कांफ्रेसिग कर प्रदेश अभ्युदय योजना के तहत मण्डल स्तर पर निःशुल्क कोचिंग सेन्टर की स्थापना का उदघाटन किया गया । इस योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु सिविल सेवा,पी0सी0एस0,जे0ई0ई0,नीट,एन0डी0ए0,सी0डी0एस0 की तैयारी कराई जायेगी । यह अभ्युदय योजना प्रदेश के सभी मण्डल स्तर पर लांच किया जा रहा।

अभ्युदय योजना में प्रदेश में कल से कक्षाएं शुरू होंगी। जिन युवाओं का संक्षिप्त टेस्ट से सेलेक्शन हुआ है उन्हें मंडल मुख्यालय में क्लास अटेंड करने का अवसर मिलेगा। पहले चरण में 50,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।आने वाले समय में हम सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को इसके साथ जोड़ेंगे। शुरुआत में कुछ ही परीक्षाएं होंगी लेकिन धीरे-धीरे हम इसके दायरे को बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पाच मण्डल वाराणसी से कपिल,गोरखपुर से साक्षी पाण्डेय, प्रयागराज से सुश्रृया राठौर,मेरठ से हिमांशु व लखनऊ से अनामिका सिंह से वार्ता की तथा छात्रो द्वारा पूछे गये प्रशनो का उत्तर भी दिया । इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि “छोटे मन से कोई बडा नही हो सकता व टुटे मन से खडा नही हो सकता”।

योगी हूँ, पर कर्म-पुरुषार्थ पर रखता हूँ भरोसा :-

अभ्युदय टाउनहॉल में प्रदेश के सभी जनपदों से वर्चुअली जुड़े प्रतियोगी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी ने सफलता के मन्त्र भी दिए। उन्होंने सफलता के लिए भाग्य भरोसे न बैठने की सीख देते हुए अपना उदाहरण दिया। कहा कि वह योगी हैं, किंतु अपने कर्म और पुरुषार्थ पर भरोसा करते हैं। उन्होंने युवाओं को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ को मंत्र के रूप में आत्मसात करने का आह्वान किया। सीएम योगी ने वैदिक संदेश ‘आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत:’ का उद्धरण भी दिया और सकारात्मक भाव के साथ सभी अच्छे कल्याणकारी विचारों को ग्राह्य करने की सीख दी। मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना को ऊर्जावान युवाओं को समर्पित किया और वैदिक सूक्त ‘‘यतो अभ्युदय निःश्रेयस सिद्धि स धर्म:’ को संदेश दोहराते हुए कहा कि धर्म वह है, जिससे हम सांसारिक और पारलौकिक उन्नति सिद्ध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना इसी भावना से पूरित है।

भारत में यह पहला प्रदेश है जहा प्रतियोगी छात्र छात्राओ को प्रतियोगिता हेतु निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है यह एक अदभूत प्रयास है । इस तरह की ब्यवस्था से एक नयी पहचान व आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा भारत व देश में अपने अदभुत ज्ञान एवं कार्यो से विकास के कार्यो में योगदान करेगें । उन्होने कहा कि सरकार की यह सोच है कि प्रदेश का कोई भी युवा किसी प्रतियोगिता से बाहर न हो, इसलिए यह ब्यवस्था लाई गयी है । यह कार्य 16 फरवरी 2021 के बसन्त पंचमी के अवसर पर सभी मण्डल मुख्यालयों पर मण्डलायुक्त की समिति द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा ।


इन कक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की अभ्युदय पोर्टल स्तरीय लर्निगं प्लेट फार्म पर पंजीकरण कराया जायेगा । पंजीकृत छात्र छात्राओं को समय सारणी एंव वर्चुअल क्लासेज की लिंक उपलब्ध करायी जायेगी ।जिससे प्रतिदिन आयोजित की जायेगी तथा आनलाईन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगा । सभी शिक्षण संस्थाओं में क्लास की लाईब प्रसारण हेतु सस्थानो में स्मार्ट क्लास की निःशुल्क ब्यवस्था होगी ।इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह,डीआईओएस अशोक कुमार सिंह,विनोद कुमार पाल ,डा0जयप्रकाश सिंह,डा0प्रवीण सिंह प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय भी उपस्थित रहे ।