निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम, 30 जुलाई तक करें आवेदन

94

निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम का अभ्यर्थी उठाये लाभ, 30 जुलाई तक करें आवेदन ।

प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र के प्रशिक्षण सत्र 2021-22 में निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी लाभ उठा सकते है। पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटो कापी एवं एक फोटो के साथ विलम्बतम दिनांक 30 जुलाई तक जमा कर सकते है। विकलांग अभ्यर्थियों को 3 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा एवं नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी, आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय की सूचना पट्ट पर उलब्ध है। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में अंग्रेजी एक विषय सहित इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, छूट नियमानुसार (दिनांक 01.04.2021 को) होनी चाहिये। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सा0हिन्दी, सा0अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सा0गणित व तर्कशक्ति आदि विषयों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 31 जुलाई 2021 को प्रातः 11 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ के प्रांगण में होगा।