यथासम्भव 15 सौ मतदाता प्रति मतदेय स्थल पर होंगे

82

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन, सम्भाजन के उपरान्त मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में अवस्थित समस्त पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 22 अगस्त 2022 को करा दिया गया है।


उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, समस्त तहसील कार्यालय पर निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।वर्तमान संसद सदस्यो, विधान सभा सदस्यो तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठको के आयोजन के पश्चात शिकायतो एवं सुझाावो के दिनांक 02 सितम्बर 2022 तक निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाना है, तद्पश्चात जनपद स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल टेबल की इंट्री के साथ 15 सितम्बर 2022 तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलो के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किये जाने की तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि संभाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर दो या दो से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हो तो उनको यथासम्भव 15 सौ मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर समायोजित किये जाने का प्रयास किया जाना है। विशेष परिस्थितयो में 03 सौ से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलो को रखा जाना अपरिहार्य हो तो उसका स्पष्ट कारण उल्लेख किया जाये सहित अन्य 13 बिन्दुओ पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित सभी पांचो विधान सभा के उप जिलाधिकारी/रिर्टनिंग अफिसर,सांसद एवं विधायकगण के प्रतिनिधि तथा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।