मण्डलायुक्त ने निराश्रित गोवंश संरक्षण की स्थिति की समीक्षा की

98

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में निराश्रित गोवंश की समीक्षा बैठक आहुत की गयी। बैठक में आयुक्त ने टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति, पशु चिकित्सालय, पशु सेवा केन्द्र, मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, सहभागिता याजना भरण पोषण धनराशि भुगतान स्थिति, स्वीकृत पद/कार्यरत अधिकारियों की संख्या आदि बिन्दुओं पर मण्डलीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना में मण्डल के जनपद अयोध्या में 2309 लक्ष्य के सापेक्ष 1836, अम्बेडकरनगर में 2049 लक्ष्य के सापेक्ष 1576, सुल्तानपुर में 1591 लक्ष्य के सापेक्ष 1607, अमेठी में 1630 लक्ष्य के सापेक्ष 1730 तथा जनपद बाराबंकी में 3651 लक्ष्य के सापेक्ष 3103 सुपुर्दगी है, जिसमें सम्बंधित अधिकारियों को बेहतर करने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने पशुओं के टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष कम टीका लगाने वाले जनपदों को निर्धारित समयावधि में टीकाकरण को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशु चिकित्सालय में दवाओं की सप्लाई की व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा निराश्रित गोवंश संरक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन सहित मण्डल के पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।