किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू जिला सचिव ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

89

किसानों की जटिल समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता व भाकियू जिला सचिव ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर – रुदौली तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नितेश सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव भोला सिंह के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रुप से किसानों की इस वक्त की सबसे जटिल समस्याओ से संबंधित मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे किसानो की सबसे बड़ी व जटिल समस्या है खुलेआम घूम रहे छुट्टा जानवर। जिसको लेकर किसानों में काफी ज्यादा रोष व्याप्त है।उन्होंने कहा आज हमारा किसान भाई दिन भर अपनी रोजी रोटी के लिए दौड़ता है और रात में भी वह चैन की नींद नही सो पाता है।इतनी भीषण गलन भरी व बर्फीली ठंड हवाओं में हमारे अन्नदाताओं को खेतों की रखवाली करनी पड़ती है।

क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में सैकड़ों से अधिक की संख्या में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं।घूम रहे छुट्टा जानवर के झुंड जिस किसान के खेत में पहुंच जाते हैं उस किसान की बोई हुई पूरी फसल की साफ कर देते हैं।यह छुट्टा जानवर किसानों की फसल को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं साथ साथ जनहानी भी करते हैं।उन्होंने किसानों की इस जटिल समस्या को शासन प्रशासन से शीघ्र ही निदान करने की और पूरे क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा जानवरों को शीघ्र ही पकड़वाकर गौशाला में पहुंचाने की मांग की है।श्री सिंह ने कहा कि मैं भी किसान का पुत्र हूं मैं हमेशा अपने किसान परिवार की आवाज उठाता रहूंगा।

उन्होने कहा की किसानों को अगर छुट्टा जानवरों की इस समस्या से जल्द ही निजात नहीं मिलती है तब मैं खुद अपने सैकड़ों किसान भाइयों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होऊंगा।ज्ञापन देने वालों में उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव भोला सिंह ने बताया मैं कुछ कारणों से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में नही पहुंच पाया तो मैं अपने किसान भाइयों की इस जटिल समस्या के निदान के लिए शासन प्रशासन से मांग कर रहा हूं अगर शासन प्रशासन इस जटिल समस्या का साथ संज्ञान में नही लेता है तो अपने सैकड़ों किसान भाइयों के साथ धरने पर बैठने के लिये मजबूर होऊंगा।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है।संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।