भारत अस्पताल का शुभारंभ

198
भारत अस्पताल का शुभारंभ
भारत अस्पताल का शुभारंभ

भारत अस्पताल का शुभारंभ

शहर के बीचों बीच 100 पलंग की सुविधा वाला भारत अस्पताल का शुभारंभ। बीमारी की फाइल संभालने के झंझट से मुक्ति, क्योंकि एक क्लिक करते ही मरीज का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होगा। बीमारी की जटिलता के समाधान के लिए देश के ख्यातनाम चिकित्सकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा। प्रत्येक शनिवार को ओपीडी सुविधा नि:शुल्क।

एस0 पी0 मित्तल

अजमेर। चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में अजमेर एक कदम और आगे बढ़ गया है। शहर के बीचों बीच शास्त्री नगर में 100 पलंग की सुविधा वाला भारत अस्पताल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस अस्पताल को पहले डॉ. प्रदीप कुमार जैन छोटे स्तर पर संचालित कर रहे थे। अजमेर में चिकित्सा क्षेत्र की कमी को दूर करने के लिए आधुनिक सुविधाओं और मेडिकल साइंस की नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अस्पताल को नया स्वरूप दिया गया है। सभी 100 पलंगों पर स्थायी ऑक्सीजन की लाइन, कॉल बेल, फोन आदि की सुविधा है। अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि उन्होंने 14 वर्ष तक अजमेर के रेलवे अस्पताल में अपनी सेवाएं दी हैं। उनके साथी चिकित्सक दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों के बड़े अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे विशेषज्ञों से बीमारी जटिलता के समाधान के लिए टेलीमेडिसिन पद्धति के जरिए संवाद किया जा सकता है। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है। महिलाओं की डिलीवरी की तो सभी सुविधा अस्पताल में हैं ही साथ ही नवजात शिशुओं की स्वस्थ केयर के लिए विशेष आईसीयू तैयार किया गया है। इस यूनिट की जिम्मेदारी देश के सुप्रसिद्ध वात्सल्य शिशु हॉस्पिटल को दी गई है। इससे बीमार शिशुओं की देखभाल अच्छी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस का बढ़ता कद

डॉ. जैन ने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता बीमार का बेहतर इलाज और उसकी संतुष्टि है। भारत अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीज अथवा उसके रिश्तेदारों को फाइल संभालने की जरूरत नहीं होगी। एक बार इलाज कराने के बाद मरीज यदि अगले पांच वर्ष बाद भी आएगा तो उसकी पहले की बीमारी के इलाज जांच रिपोर्ट और दी जाने वाली दवाओं का वितरण कम्प्यूटर पर उपलब्ध होगा। इसके लिए एक एप बनाया गया है, इसमें एक क्लिक करते ही मरीज का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होगा। हमारा प्रयास होगा कि अन्य अस्पताल में किए गए इलाज का विवरण भी हमारे एप में फीड किया जाए। राज्य कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के लिए भी भारत अस्पताल का पंजीयन करवाया जा रहा है। लेकिन इससे पहले अजमेर शहर के लोगों को सुविधा देने के लिए प्रत्येक शनिवार को अस्पताल में ओपीडी नि:शुल्क रखी गई है। यानि इस दिन अस्पताल के चिकित्सक मरीजों की जांच फ्री में करेंगे। अस्पताल परिसर में बैठने वाले रिश्तेदारों के लिए गद्देदार सोफे लगाए गए हैं। मरीज का ऑपरेशन होने पर रिश्तेदारों को कोई बार घंटों बैठना होता है, ऐसे में स्टील वाले सोफे या कुर्सियों पर बैठना कष्टदायक होता है। मरीज और उसके रिश्तेदार से अच्छे व्यवहार के लिए नर्सिंग और अन्य कार्मिकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है

अस्पताल में नर्सिंग सेवाएं आरआर नर्सिंग कॉलेज से प्रशिक्षित युवाओं द्वारा दी जाएगी। कॉलेज के प्रमुख डॉ. नलिन चौधरी ने बताया कि उनके कॉलेज में प्रशिक्षित नर्सिंग कार्मिक आज प्रदेशभर के बड़े अस्पतालों में नौकरी कर रहे हैं। भारत अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में उनका स्वयं का चिकित्सकीय अनुभव रहा है। यहां तक कि पलंग भी मॉड्यूलर सिस्टम के हैं, जिन्हें मरीज के रोग के अनुरूप एडजस्ट किया जा सकता है। उनकी पत्नी डॉ. राजेश्वर पाल कौर का सपना था कि एक बड़ा अस्पताल हो। पत्नी का कैंसर से निधन होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर सपने को पूरा करने का प्रयास किया है। इस कार्य में पुत्र संदीप जैन का भी विशेष योगदान रहा है। अस्पताल में मेडिकल की सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ 10 प्राइवेट रूम भी बनाए गए हैं। अस्पताल के शुभारंभ पर जनआधार कार्ड धारकों वाले मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सक मात्र 200 रुपए में देखेंगे। अस्पताल में ऐसे अनेक सुविधाएं हैं जो प्रदेश के बड़े अस्पतालों में भी नहीं है। अस्पताल में सभी प्रमुख रोगों के चिकित्सक और सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध है। अस्पताल में कैथ लैब की सुविधा भी है।

इन चिकित्सकों की मिलेगी सेवाएं-

भारत अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनुराग गोयल, न्यूरो सर्जन डॉ. मनोज जैन, पथरी-प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद भगोरिया, हड्डी जोड़ व प्रत्यारोपड़ विशेषज्ञ डॉ. निर्मल कुमार जांगिड़, डॉ. प्रदीप कुमार कुमावत व डॉ. हरीश माथुर, जनरल मेडिसीन डॉ. प्रदीप कुमार जैन, डॉ. सुरेशचंद खत्री, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्णिमा माथुर, डॉ. अर्चना खंडेलवाल, डॉ. हनी गुप्ता, डॉ. संतोष जैन, जनरल सर्जन डॉ. सुभाष चैन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. कलावती किशनानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश गौतम, डॉ. गिरिराज शर्मा, डॉ. एकता जैन की सेवाएं उपलब्धि रहेंगी। अस्पताल के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर एचआर हैड तरुण कुमार जैन से मोबाइल नंबर 9928372608 पर ली जा सकती है।

भारत अस्पताल का शुभारंभ