विश्वविद्यालयों से छात्रों को बाहर करना चाहती है भाजपा सरकार-‌ डॉ. पल्लवी पटेल

145

प्रतिभाशाली निर्धन छात्रों को विश्वविद्यालयों से बाहर करना चाहती है भाजपा सरकार। अपना दल कमेरावादी पूरे दमखम से नगर निकाय चुनाव में उतरेगा।

लखनऊ । अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों एवं मंडल व जिलाध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से दारुलशफा स्थित ए ब्लॉक कॉमन हाल में हुई, जिसमें यह तय किया गया कि पार्टी आगामी निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। यह भी तय हुआ कि आगामी 17 अक्टूबर को संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां जन विरोधी हैं। जिससे देशभर में बेरोजगारी भयानक स्थिति में है।

बेतहाशा महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। लेकिन सरकार इस संकट के लिए जिम्मेदार आर्थिक नीतियों में बदलाव के लिए तैयार नहीं है। लाभकारी सार्वजनिक इकाइयों के निजीकरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के निजी लूट के लिए सरकार के चुनिंदा पूजीपतियों को खुली छूट दी गई है। खेती किसानी व्यापार सबकुछ चौपट होता जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी नागरिकों को सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। लेकिन मौजूदा सरकारों ने इस जवाबदेही से पल्ला झाड़ लिया गया है।

विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछले आठ सालों में किसी भी विश्वविद्यालय में कोई भी नया ढांचागत विकास नहीं किया गया है। बल्कि जो थे भी वो और जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। आर्थिक स्वायत्तता के नाम पर अब किसानों गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा से दूर करने की साजिश की जा रही है। प्रतिभाशाली निर्धन छात्रों को विश्वविद्यालय से बाहर करने की नियत से ही हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भारी फीस वृद्धि की गई। जिसके खिलाफ वहां के छात्रों द्वारा पुरजोर विरोध आंदोलन किए जा रहे हैं। अधिकारों की इस लड़ाई में हम साथ हैं।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एल पटेल ने किया।