आचार्य नरेन्द्र देव और सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे

68

समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के कार्यालयों में आज समाजवादी आंदोलन के महानायक आचार्य नरेन्द्र देव और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण के पश्चात् दोनों महान नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव और सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे। सरदार पटेल ने देशी रियासतों का भारत संघ में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता को मजबूती दी थी। इन अग्रजों का जीवन आदर्श और अनुकरणीय है।


इस अवसर पर अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, एमएलसीगण अरविन्द कुमार सिंह एवं जगजीवन प्रसाद, राम बृक्ष सिंह, विजय सिंह, रामशंकर यादव, व्यासजी गौड़, डाॅ0 नरेन्द्र यादव, सलाउद्दीन मंसूरी, हाजी मो0 यामीन, मधुकर त्रिवेदी, मणेन्द्र मिश्रा, पूजा शुक्ला, श्रीमती जानकी पाल, एस.के. राय, अवतार सिंह परवाना, कैलाश चंद्र कनौजिया, ओम प्रकाश खटिक, अजीत यादव, अंजनी यादव, पताशी देवी गौड़, प्रतीक कनौजिया, अजयपाल सिंह, मो0 अनवर हाशमी, मयंक शुक्ला मोंटी, आदेश सिंह यादव, भुवनेश यादव आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।