कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये अमृत महोत्सव भव्यता के साथ मनाये

124

अयोध्या। हमारे गौरवशाील आजादी का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह/अमृत महोत्सव का शुभारम्भ आज जनपद/मण्डल मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर अनेक सरकारी/गैर सरकारी भवनों में द्वितीय शनिवार होने के बावजूद साफ सफाई की गयी तथा नगर निगम क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया। राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाना है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह आदि द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी गयी तथा गया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये साफ सफाई का बेहतर ध्यान देते हुये, आजादी का अमृत महोत्सव भव्यता के साथ सभी लोग मनाये।

इस अवसर पर आज सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर लाइटिंग की गयी तथा जिला प्रशासन एवं संस्कृत विभाग के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों का सम्मान और स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं राजकीय संग्रहालय में दीपोत्सव का कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव एवं संस्कृत विभाग के अधिकारियों/सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी गयी।15 अगस्त 2021 को सभी सरकारी/गैर भवनों पर प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा का अभिवादन किया जायेगा एवं राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा तथा राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांधकर उसे फहराया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा एवं अमर शहीदों के चित्र/मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया जायेगा।

75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी विभिन्न दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये परम्परांगत रूप से सादगी, हर्षोल्लास, आकर्षक ढंग से मनाने के निर्देश प्राप्त हुये है। इसके क्रम में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर मण्डल/जनपद में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे ग्राम्य स्वालम्बी विद्यालय खादी आश्रम द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये 5 व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कताई एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी। राष्ट्रीय एकता अखण्डता पन्थ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाये रखने पर जोर दिया जायेगा।

स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं देश के अन्य भागों में शहीद हुये देश भक्तों के जीवन के प्रेरणा प्रसंग दोहराये जायेंगे तथा सभी कार्यक्रमों में मास्क लगाना एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। साढ़े 8 बजे अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा। 9 बजे जनपद की मलिन बस्तियों, कुष्ठ आश्रमों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 10 बजे जिला चिकित्सालय/महिला चिकित्सालयों में/कुष्ठ आश्रम/मूक बंधिर विद्यालय में फल वितरित किया जायेगा। 11 बजे जिला कारागार में बंदियों को खाना/फल/मिष्ठान वितरण किया जायेगा। सायं 4 बजे कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा आजादी के 75 वर्ष विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा आजादी के 75 वर्ष पर पेन्टिंग/कविता की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सायं 5 बजे कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों द्वारा अपनी स्वरचित कविता आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव पर दो मिनट लाइफ परफोरमेंस आनलाइन किया जायेगा।