मुख्यमंत्री ने की प्रबुद्धजनों से मुलाकात

125
मुख्यमंत्री ने की प्रबुद्धजनों से मुलाकात
मुख्यमंत्री ने की प्रबुद्धजनों से मुलाकात


बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से अपील की कि समाज एवं जिले की खुशहाली के लिए वे रचनात्मक योगदान करते रहें। उन्होंने केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए तथा कंपोज्ट खाद के उत्पाद पर बल दिया। उन्होने कहा कि निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित करने वाले उद्यमियों को शासन द्वारा पूर्ण सहायता दी जाएगी। ऋण प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओ का निसतारण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है।

शीघ्र ही ग्राउण्ड सेरेमनी करायी जाएगी। उन्होने जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जनप्रतिनधियों को निर्देशित किया कि वे माह में एक बार उद्यमियों के साथ बैठक करके प्राथमिकता पर उनकी समस्याओं पर निस्तारण कराएं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राकेश संचान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंश, विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ला, रामनरेश सिंह मंजुल, विनोद उपाध्याय, ऊषा किरन शुक्ला, अधिवक्ता गौरी शंकर पाण्डेय, जंगबहादुर सिंह, उद्यमी अशोक सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह, परवेज, मनोज कुमार कसौधन सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।