दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं-मुख्यमंत्री

145
दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं-मुख्यमंत्री
दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं-मुख्यमंत्री

बस्ती। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन करें। प्रथम किस्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराएं तथा सुनिश्चित करें कि दूसरी किस्त भी समय से जारी हो जाए। जिन पात्र व्यक्तियों के पास भूमि नही है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित करें। उन्होने कहा कि ग्राम पचायत निधि के उपयोग के बारे में निर्धारित कार्ययोजना लागू करें। योगी ने दीपावली के पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद बस्ती में महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं रोगियों का हाल-चाल लेते हुए।

विद्यालयों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें


मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबधित मिशन शक्ति के अन्तर्गत अभियान 14 अक्टूॅबर से शुरू किया जाएगा। अधिकारी धर्मान्तरण, गो तस्करी, लवजिहाद के मामलों को गम्भीरता से लें। नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखें। सभी साईबर थाना एवं साईबर हेल्पडेस्क सक्रिय रखें। नगरपालिकाओं व नगरपंचायतों को सेफ सीटी के रूप में तैयार करें। उन्होने मण्डल के तीनों जिलों के अधिकारियों से संचारी रोग-डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि रोगों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की मुकम्मल सुविधा उपलब्ध करायें। इस माह संचालित अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करें। विद्यालयों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें। उन्होने जनपदों में डाक्टरों एंव दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं-मुख्यमंत्री