गरीबों की जमीनों पर ना होने दें भूमाफिया का कब्जा-मुख्यमंत्री

145
गरीबों की जमीनों पर ना होने दें भूमाफिया का कब्जा-मुख्यमंत्री
गरीबों की जमीनों पर ना होने दें भूमाफिया का कब्जा-मुख्यमंत्री

कमजोर, गरीबों की जमीनों पर ना होने पाए किसी भूमाफिया का कब्जा। मुख्यमंत्री ने बस्ती में की मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक। मुख्यमंत्री ने राजस्व संबंधी विवादों के त्वरित निपटारे के दिये निर्देश। लव जेहाद, गो तस्करी और धर्मांतरण के मामलों पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश।बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया निर्देशित। गरीबों की जमीनों पर ना होने दें भूमाफिया का कब्जा-मुख्यमंत्री

बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त सभागार में बुधवार को आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रखें। बस्ती मंडल के तीनों जनपदों (बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर) की समीक्षा के दौरान उन्होंने इन जिलों के जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराने के लिए निर्देश दिया। वहीं उन्होने भू-माफिया, खनन एवं अन्य माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा ना करने पाए। सीएम ने शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों में सड़क की ओर फेस करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

पैमाइश एवं नामांतरण के मामलों को गम्भीरता से लें


मुख्यमंत्री ने बस्ती मंडल की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि पैमाइश एवं नामांतरण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए 48 घण्टे के भीतर निस्तारित करें। मण्डल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की समीक्षा की व्यवस्था बनायी जाए। अन्य विभागों के मामलों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में कोई घटना होने पर संबंधित जनपद एवं तहसील की जिम्मेदारी तय की जायेंगी। गरीबों की जमीनों पर ना होने दें भूमाफिया का कब्जा-मुख्यमंत्री