संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक की 11वे दिन मिली लाश

105

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब बाजार गये युवक की 11वे दिन तालाब में मिली लाश मृतक के भाई ने जताई हत्त्या की आशंका।

अयोध्या/तारुन। सामान की खरीददारी को बाजार गये जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर बेलहिया निवासी युवक की पड़ोसी गांव पंचायत कल्याणपुर छितौना के अगागंज बाजार कस्बे के तालाब में शुक्रवार की सायं 11वे दिन लाश मिलने से क्षेत्र सहित इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के बड़े भाई कृष्ण कुमार वर्मा ने बीते 13 दिसम्बर को मामले में तारुन थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।जिसकी मुकामी पुलिस तहकीकात कर रही थी। बताया गया कि बीते 12 दिसम्बर को पड़ोस की गांव पंचायत कल्याणपुर छितौना के अगागंज बाजार में विजय कुमार वर्मा घर से पांच सौ रुपये लेकर साइकिल से सामान की खरीदारी करने को गया था। वहां उसके शराब ठेके से शराब पीने और किसी सब्जी दुकानदार से तकरार होने की बात बताई जा रही हैं।

मृतक के बड़े भाई कृष्ण कुमार वर्मा ने बीते 17 दिसम्बर को दूसरा शिकायती पत्र थानाध्यक्ष तारुन व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या को सम्बोधित मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन कर अगागंज बाजार के सब्जी दुकानदार नौशाद पुत्र खालिद पर अपने भाई विजय वर्मा को गायब करने का आरोप लगाया था। लेकिन इस आरोप को मुकामी पुलिस सिरे से खारिज कर रही है।कहाँ जांच में अभी तक ऐसा कुछ नही मिला है। थानाध्यक्ष रतन सिंह का कहना है कि बाजार में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच तथा मृतक की मोबाइल काल डिटेल की जांच की गयीं।जिसमे कुछ संदिग्ध नही मिला।


उधर थाने में दर्ज विजय कुमार वर्मा की गुमशुदगी मामले की जांच कर रहे दरोगा बृजेन्द्र मिश्रा की लापरवाही भी सामने आ रही है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल व थानाध्यक्ष तारुन को 17 दिसम्बर को दिये शिकायती पत्र पर संदिग्ध आरोपी सब्जी दुकानदार पर एक्शन क्यो नही लिया। थानाध्यक्ष रतन सिंह का कहना है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।मृतक की लाश मिलने के बाद लोगो मे कार्यवाही में पुलिस की शिथिलता के प्रति आक्रोश है।