दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (नवीन) राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

102

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (नवीन) राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न।

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (नवीन) राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी।  दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (नवीन) के अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्रामों के विद्युतीकरण, 33/11 के0वी0 नये उपकेन्द्रों का निर्माण, 33/11 के0वी0 पुराने उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्वि, 11 के0वी0 पोषकों का कृषि एवं गैर कृषि पोषकों के पृथक्कीकरण, वितरण परिवर्तकों की स्थापना एवं फीडर मीटरिंग, डी0टी0 मीटरिंग एवं उपभोक्ता मीटरिंग आदि के कार्य मुख्य रूप से कराये जाते हैं। 

भारत सरकार से वित्त पोषित विद्युतीकरण योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रदेश के कुल 75 जनपदों (दक्षिणांचल वि0वि0नि0लि0 में 21, मध्यांचल वि0वि0नि0लि0 में 19, पश्मिांचल वि0वि0नि0लि0 में 14 एवं पूर्वांचल वि0वि0नि0लि0 में 21) में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में (सांसद आदर्श ग्रामों के विद्युतीकरण, 33/11 के0वी0 नये उपकेन्द्रों का निर्माण, 33/11 के0वी0 पुराने उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि, 11 के0वी0 पोषकों का कृषि एवं गैर कृषि पोषकों के पृथक्कीकरण, वितरण परिवर्तकों की स्थापना, फीडर मीटरिंग, डी0टी0 मीटरिंग एवं उपभोक्ता मीटरिंग) से योजना के अन्तर्गत संतृप्त किये गये 47 जनपदों (दक्षिणांचल वि0वि0नि0लि0 में 20, मध्यांचल वि0वि0नि0लि0 में 11, पश्मिांचल वि0वि0नि0लि0 में 14, एवं पूर्वांचल वि0वि0नि0लि0 में 2) की स्वीकृत धनराशि रु0 4868.04 करोड़ के सापेक्ष रु0 4805.81 करोड़ के पूर्ण कराये गये कार्य अनुमोदित किये गये।  बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सचिव ऊर्जा एम0देवराज सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।