सहकारी बैंक व एटीएम खुलवाए जाने की मांग

107

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)- विकासखंड रुदौली के एक गांव के प्रधान ने अपनी ग्राम सभा में सहकारी बैंक व एटीएम खुलवाए जाने की मांग जिला सहकारी बैंक अयोध्या के सभापति से की है।विकासखंड रुदौली के ग्राम पंचायत बाज़िद पुर के प्रधान मोहम्मद उस्मान अंसारी ने जिला सहकारी बैंक अयोध्या के सभापति को पत्र के माध्यम से लिखा है कि ग्राम सभा वाजिदपुर विकासखंड रुदौली रुदौली अलियाबाद रोड से कुछ दूरी पर स्थित है यहां रेस्टोरेंट,होटल,किराना,कपड़ा,रेडीमेड,साइकिल स्टोर व चार जन सेवा केंद्र के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं यहां फुटकर व थोक दोनों व्यवसाय होता है।आस-पास के कई ग्राम सभाओं के लोग यहां से खरीदारी व व्यापार करते हैं परंतु ग्राम सभा बाजीदपुर व आस पास कोई सहकारी बैंक अथवा एटीएम न होने से व्यापारियों व जनता को सख्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।प्रधान में ने जनहित में ग्राम सभा वाजिदपुर में जल्द सहकारी बैंक खुलवाए जाने की मांग की है।