18 दिसम्बर को गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी जाएगी आधारशिला

96


बुन्देलखण्ड के विकास का आधार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनेगा,उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का लाभ भी बुन्देलखण्ड क्षेत्र को प्राप्त होगा,जनपद चित्रकूट एवं ललितपुर में एयरपोर्ट के विकास की कार्यवाही की जा रही । 18 दिसम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी जाएगी । वर्तमान राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवासयोजना में गरीब परिवारों को 43 लाख से ज्यादा आवास उपलब्ध कराए । ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ के तहत प्रदेश में 1.80 करोड़ बालिकाओं, ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ में 10 लाख बालिकाओं को लाभान्वित‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के माध्यम से 02 लाख पुत्रियोंको लाभान्वित कर मातृ शक्ति को सम्मान देने का कार्य किया । वर्तमान सरकार ने ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के माध्यम से जनसहभागिता के आधारपर बेसिक शिक्षा परिषद के 1.30 लाख विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का विकास कराया, प्राथमिक विद्यालयों के प्रत्येक बच्चे को 02 जोड़ी यूनीफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर आदि उपलब्ध कराने के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खाते मेंप्रति विद्यार्थी 1,100 रुपए डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजे जा रहे । प्रदेश, देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य,09 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट सम्पन्न । कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी ।



लखनऊ। योगी उत्तर प्रदेश में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान के लिए योजनाएं बनायीं। साथ ही, शहरों के विकास के लिए भी कार्य किया। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के 10 नगरों का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए किया गया। प्रदेश सरकार शेष 07 नगर निगमों का अपने संसाधनों से स्मार्ट सिटी के रूप में विकास करा रही है। 60 शहरों में ‘अमृत योजना’ लागू की गई है। ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। हर परिवार को शौचालय उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि कल वाराणसी में महापौर का सम्मेलन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।


विगत 05 वर्षों में सदन में समृद्ध और महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई हैं। संसदीय लोकतंत्र की दृष्टि से अनेक मानक स्थापित किए गए हैं। प्रदेश विधान मण्डल, देश का पहला विधान मण्डल है, जिसने गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट गोल्स पर चर्चा की, संविधान दिवस पर विशेष सत्र आहूत किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र तथा श्रद्धेय अटल जी के ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’, को ध्यान में रखकर बिना भेदभाव के योजनाएं बनायीं। प्रदेश सरकार ने ‘आदमी न ऊँचा होता है, न नीचा होता है, आदमी न बड़ा होता है, न छोटा होता, आदमी सिर्फ आदमी होता है’, को ध्यान में रखकर कार्य किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनौती ही व्यक्ति की सबसे बड़ी परीक्षा लेती है। दुनिया की बड़ी ताकतें जब कोरोना के सामने पस्त थीं, तब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को जिस मजबूती के साथ आगे बढ़ाया गया, वह अभिनन्दनीय है। देश की 135 करोड़ की आबादी को फ्री वैक्सीन, 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन, निःशुल्क कोरोना टेस्ट व उपचार की व्यवस्था की गई। दुनिया में पहली बार ऐसा संक्रामक वायरस आया था। ऐसे देश जिनका हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर अत्यन्त सुदृढ़ और आबादी कम है, वहां भी बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई। अमेरिका की आबादी भारत की तुलना में एक-चौथाई है, लेकिन वहां भारत के मुकाबले कोरोना संक्रमण से डेढ़ गुना अधिक लोगों की मृत्यु हुई।


कोरोना संक्रमण के विरुद्ध संघर्ष में प्रदेश देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चला। प्रदेश, देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य है। यहां 09 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जब पहला मामला आया था, उस समय राज्य में टेस्ट व उपचार की व्यवस्था नहीं थी। वर्तमान में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनेट तथा रैपिड एण्टीजेन टेस्ट की व्यवस्था है। वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन 04 लाख टेस्ट करने की क्षमता है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में 36 जनपदों में आई0सी0यू0 का एक भी बेड नहीं था। आज सभी जनपदों में आई0सी0यू0 बेड उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमण के प्रारम्भिक काल में प्रदेश मास्क, पी0पी0ई0 किट, सैनिटाइजर के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर था। वर्तमान में राज्य में पी0पी0ई0 किट, मास्क बनाने के अनेक उद्योग हैं। राज्य देश के 27 प्रदेशों को सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन 15-16 लाख कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को राशन का डबल डोज प्रदान कर रही है। निःशुल्क राशन, उपचार, टेस्ट, वैक्सीनेशन की व्यवस्था है। यही ‘सबका साथ, सबका विकास’ है।