स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

105

यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

लखनऊ। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा रविवार को विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर 2 मैच खेले गए। पहला मैच आरसीएम मुरादाबाद एवम् पीडब्ल्यूडी गोण्डा के बीच खेला गया जिसमें आरसीएम मुरादाबाद कीटीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। गोण्डा टीम ने रोहित श्रीवास्तव के 25 एवम् कप्तान दानिश खान के 39 रनों की मदद से 19 ओवर में 109 रन का स्कोर बनाया। आरसीएम मुरादाबाद की तरफ से यूसुफ ने 4 तथा पियूष आर्यन व दीपक ने दो दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीएम मुरादाबाद की टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक विकेट आउट होते रहे और मैच रोमांचक स्थिति में आ गया अंकुर सिंह 28 और सहाबुद्दीन 20 के अतिरिक्त कोई बल्लेबाज टिक कर नही खेल सका तथा पूरी टीम 16 ओवर में 104 पर ऑल आउट हो गई। गोण्डा की टीम ने 5 रन से रोमांचक मैच अपने नाम किया। गोंडा की तरफ से हिमांशु कुमार को 5 व दानिश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए। ऑल राउंड प्रर्दशन के लिए दानिश खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि आरके हरदहा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया तथा खेलो के महत्त्व से खिलाड़ियों को अवगत कराया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच सी फ्रेंड्स इलेवन और आगरा क्षेत्र की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सी फ्रेंड्स इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। सी फ्रेंड्स इलेवन की शुरूआत बहुत अच्छी रही और टीम ने अमित श्रीवास्तव के 56 व अतुल श्रीवास्तव के 41 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आगरा की तरफ से प्रेम कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी आगरा टीम की शुरआत अच्छी रही परंतु रूप कुमार 31 के अलावा कोई खिलाड़ी टिक कर नही खेल सका तथा पूरी टीम 16.1 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई तथा सी फ्रेंड्स इलेवन ने 78 रन से जीत हासिल कर क्वार्टर में प्रवेश किया। सी फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से अमित श्रीवास्तव और प्रभात ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए व अतुल को 2 विकेट मिले। ऑल राउंड प्रर्दशन के लिए अमित श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन वृत्तीय कार्यालय द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। श्री तिवारी ने खेलों से से विभाग में स्थापित होने वाले स्वस्थ वातावरण से सभी खिलाड़ियों को अवगत कराया।