डिप्टी सीएम ने किया एआरएल हेल्थ केयर का शुभारंभ

107

उपमुख्यमंत्री ने किया एआरएल हेल्थ केयर का शुभारंभ।गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता।

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुद्धेश्वर मंदिर मार्ग पर एआरएल हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को उपचार एवं जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती है। इस समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी चिकित्सालयों की हालत में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों का बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। उद्घाटन समारोह में एआरएल हेल्थ सेंटर के मालिक डॉक्टर राज किशोर अवस्थी ने पूर्व विधायक चंद्रशेखर त्रिवेदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महामंत्री आलोक त्रिवेदी पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी, राष्टरीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे भाजपा नेता गोविंद पांडे, पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी सीएल वर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, मनोज सिंह, राजेश पांडे, नगर निगम के उप नेता कौशलेंद्र द्विवेदी भाजपा नेता सौरभ सिंह, अंकित मिश्रा, आर्किटेक्ट विजय यादव, गौरव, कवि वेदव्रत बाजपेई, अभिनेता जयव्रत वाजपेई समेत अन्य आगंतुकों का पुष्प देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश सेठी, सीनियर सर्जन डॉक्टर कोहली नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कंचन सीनियर फिजीशियन डॉ राजेश मिश्रा सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम मिश्रा एवं शहर के बहुत सारे चिकित्सक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ डेंटिस्ट डॉ. संजीव अवस्थी ने समस्त आगंतुकों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।