जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की दिलाई शपथ

111

अयोध्या। जिलाधिकारी ने 01 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के उपस्थित आशाओं, सम्बन्धित कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं अन्य को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की दिलाई शपथ गयी, तदोपरांत  संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण/दस्तक अभियान जुलाई 2022 की जागरूकता रैली व प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक तथा दस्तक अभियान दिनांक 16 जुलाई 31 जुलाई 2022 तक चलाया जायेगा। दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के संभावित रोगों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगे तथा क्षय रोग के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फार्मेट में अंकित कर ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगे। मलेरिया विभाग के कार्यकर्ता कार्ययोजना के अनुसार क्षेत्रवार भ्रमण कर मच्छरजनित रोगों के आकड़ों के आधार पर चिन्हित किये गये हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आकलन भी करेंगे। फ्रन्ट लाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री सूचियां अपनी रिपोर्ट के साथ प्रतिदिन कार्य के समाप्ति तक क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर बुखार के रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची व क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घर के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो कि रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करायेंगें।