जिलाधिकारी ग्राम प्रधानों से की अपील

85

अयोध्या – जनपद में कोविड-19 की द्वितीय लहर के प्रसार को सीमित करने तथा उसकी चैन को तोड़ने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पत्र के माध्यम से निर्वाचित होने की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये उन सभी से अपील की है कि इस महामारी के दौर में ग्राम प्रधान के पद का कर्तव्य एवं दायित्व बढ़ गये है। उन्होंने ग्राम प्रधानों के सम्बोधित पत्र में कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रभाव चारो ओर व्याप्त है और आप सभी इसकी भयावहता से भली भांति परचित भी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु आप केन्द्र बिन्दु है, साथ ही आप अपनी ग्राम पंचायत की निगरानी समिति के अध्यक्ष भी है।

निगरानी समिति में आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, चैकीदार, कोटेदार एवं युवक मंगल दल के सदस्य प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सचिव ग्राम पंचायत, बीट आरक्षी आदि निगरानी समिति के सदस्य है। जो आपके नेतृत्व में निगरानी समिति के कर्तव्यों एवं दायित्वों के साथ कार्यो का भली भांति संचालन एवं निर्वाहन करेंगे। आप सभी से अपील है कि आप समिति में अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाते हुये कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सभी कार्यो को सजगता के साथ पूर्ण करायेंगे। निगरानी समिति प्रतिदिन गांवों में घर-घर भ्रमण करेगी और लक्षणयुक्त व संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर आइसोलेट करायेगी। निगरानी समिति द्वारा कोरोन लक्षण हेतु व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्व किया जाना है। आशा बहू के माध्यम से कोविड-19 की मेडिसीन किट उपलब्ध कराते हुये लक्षणयुक्त व्यक्तियों की टेस्टिंग कराना और उन्हें आइसोलेट कराया जाना निगरानी समिति का मुख्य कार्य होगा।

उन्होंने ग्राम प्रधानों से पद के माध्यम से आगे कहा कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन का निर्माण कराकर उसके लिए उन्हें पारित नियमों का पालन समिति द्वारा कराया जाना है। संक्रमित व्यक्ति को घर से बाहर निकलने से रोकने एवं सभी के लिए मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराया जाना भी समिति का मुख्य कार्य होगा। आपके नेतृत्व में कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का प्रचार प्रसार कराते हुये ग्रामसभा/ग्राम पंचायत में उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ लोगों को जागरूक कराना है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि बैक्सीनेशन से इस महामारी को रोका जा सकता है। अतः आप सभी 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को प्रेरित व जागरूक करते हुये उनका बैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करायें। ग्राम पंचायत में वृहद स्तर पर साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जाय। साथ ही ग्राम पंचायत में बाहर से आये हुये प्रवासियों व्यक्तियों को सूचीबद्व करने के साथ उन सभी का कोविड टेस्टिंग कराया जाय और उन्हें पंचायत घर/सामुदायिक भवन में कोरेन्टाइन कराया जाना है।

जिलाधिकारी ने पत्र के अंत में भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से कोविड-19 के प्रसार को शीघ्रता से रोक लिया जायेगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में जिला प्रशासन आप सभी से हर प्रकार के सहयोग की आपेक्षा रखता है। हम सभी को आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप इस मानवीय कार्य में बढ़ चढ़कर अपनी निगरानी समिति के सभी सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने के साथ कोरोना को हरायेंगे तथा जनपद को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों सहित निगरानी समिति के सदस्यों से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराने के साथ स्वयं व अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये रखने की अपील की है।