जिलाधिकारी ने अन्न महोत्सव को सफल बनाने के दिये निर्देश

89

अयोध्या । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला पूर्ति अधिकारी को अन्न महोत्सव को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये है कि जनपद में जितने भी सस्ते गल्ले/कोटे की दुकान है उन सभी के लिए आज देर रात्रि तक सभी दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल आदि शामिल होंगे। यह सभी नामित नोडल अधिकारी 3 अगस्त को अपने-अपने आवंटित कोटे/सस्ते गल्ले की दुकान/कोटे की दुकानों का निरीक्षण करने के साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें, जिससे कि लाभार्थियों को राशन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हों तथा अन्न महोत्सव के दौरान कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का पालन कराते हुये सभी आने वाले लाभार्थी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने के लिए कहें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा मार्केटिंग अधिकारी को निर्देश दिये है कि प्रत्येक दशा में कोटेदार के माध्यम से खाद्यान्न का उठान कल तक करना सुनिश्चित करें तथा इसकी रिपोर्ट सायं तक मुझे प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि सस्ते गल्ले/कोटे की दुकानों पर जो खाद्यान्न अन्न महोत्सव से सम्बंधित जो स्टैण्डी आदि लगाया जाना हो उसे तत्काल लगा दिया जाय और इसका सत्यापन जिलापूर्ति अधिकारी अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट उपसूचना निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या को उपलब्ध करायें। अन्यथा की स्थिति में उपनिदेशक सूचना सम्बंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कराने हेतु पत्र सूचना निदेशक लखनऊ को प्रेषित करें।