जनहित की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दें- जिलाधिकारी

87
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी राज्यस्तरीय समिति की बैठक हेतु नवीन प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए जिला अनुमोदन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।योजना के बारे में समिति के सामने प्रस्ताव रखते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री जनविकास का संचालन उन जनपदों/क्लस्टरों में किया जा रहा है, जिनकी आबादी में कम से कम 25% अल्पसंख्यक समुदाय है। इस योजना के अंतर्गत 80% परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कौशल विकास जैसे कोर सेक्टर से हैं और योजना के तहत सृजित परिसंपत्तियों में 33% का प्रयोग बालिकाओं व महिलाओं द्वारा किया जाए।आगे उन्होंने बताया कि जनपद महराजगंज में यह योजना क्लस्टर के रूप में लागू है, जिसके तहत 10 विकास खंडों के 176 गाँवों को आच्छादित किया गया है। इन गांवों में स्मार्टक्लास, स्मार्ट रीडिंग क्लास, स्वास्थ्य उपकेंद्र, ओपन जिम आदि का निर्माण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के प्रस्ताव बनाते समय इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि योजना का चयन संबंधित क्षेत्र की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए किया गया हो और प्रस्ताव योजना के निर्देशों के अनुसार बने हो। प्रसूति केंद्र, ओपन जिम, मल्टीपर्पज हॉल जैसे योजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रस्ताव तैयार करते योजना में लगने वाले समय का भी ध्यान रखें, जिससे योजनाएं समय पर पूरी की जा सकें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, जनप्रतिनिधि मा. विधायक नौतनवां राजेश्वर मणि त्रिपाठी समेत संबंधित जिलास्तरीय और ब्लॉक-स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।