दामिनी ऐप करें डाउनलोड-एडीएम

88

बज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट हेतु जनसामान्य ‘‘दामिनी ऐप’’ करें डाउनलोड।

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि बज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट हेतु ‘‘दामिनी ऐप’’ विकसित किया गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 4 घंटे पूर्व प्रेरित करता है जिससे व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त होता है। उन्होने जन सामान्य से कहा है कि दामिनी ऐप को डाउनलोड करें जिससे बज्रपात से होने वाली क्षतियों से बचा जा सके।