ट्राला एम्बुलेंस की टक्कर में चालक घायल

111

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

भेलसर(अयोध्या)- रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्राला व एम्बुलेंस की भिड़ंत में एम्बुलेंस चालक घायल हो गया।एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्राला चालक फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भेलसर चौराहा के पास ब्लाक मोड़ के निकट लखनऊ की ओर जा रहा ट्राला संख्या यूपी 53 एफटी 1633 सामने से आ रही 102 एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 0744 की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एम्बुलेंस का पायलट साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और एम्बुलेंस चालक घायल हो गया।गनीमत रही की 102 एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल एम्बुलेंस चालक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि भेलसर गांव के पास ट्राला और एम्बुलेंस की टक्कर हो गई जिसमें एम्बुलेंस चालक रविशंकर तिवारी पुत्र स्व0 लवकुश तिवारी कोटवा बाराबंकी को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली भर्ती कराया गया है चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों गाड़ियों को क्रेन की सहायता से चौकी में खड़ी करा लिया गया है ट्राला चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया है उन्होंने बताया कि अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने विधिक कार्यवाही की जाएगी।