दुर्घटनाओं को रोकने के लिये तैयार किये गये एप का किया गया ड्राई रन

85



प्रतापगढ़। सड़क मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये तैयार किये गये इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डेटाबेस एप का ड्राई रन आज कलेक्ट्रेट परिसर के पास सड़क मार्ग पर किया गया। यह एप्लीकेशन दुर्घटनाध्दुर्घटना मृत्यु को रोकने तथा सड़क दुर्घटनाओं के विवरणध्आंकड़ों को संग्रह करने में बहुत ही सहायक होगा। इसके तहत दुर्घटना स्थल पर पुलिस मोबाइल एप पर विवरण दर्ज करेगी। घटना के प्रभावित व्यक्ति का नामए उम्र, पता, लाइसेंस संख्या, स्थान, दुर्घटना का सम्भावित कारण एवं तीव्रता, फोटो-वीडियो आदि अपलोड करेगी।

इससे हादसे की सूचना का अलर्ट चुनिन्दा विभागों के कार्मिकों को मिलेगा। इस एप में पुलिस, परिवहन, एनएचआई, चिकित्सा विभाग को शामिल किया गया है। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार, गुलाब चन्द्र यादव सब इन्सपेक्टर, विजय कुमार सब इन्सपेक्टर, रंजीत सिंह आरआई ट्रान्सपोर्ट, बच्चे लाल प्रसाद निरीक्षक, ओम प्रकाश गुप्ता रोल आउट मैनेजर आदि उपस्थित रहे।