महिला SI का यौन उत्पीड़न कर फंसा DSP

74
महिला SI का यौन उत्पीड़न कर फंसा DSP
महिला SI का यौन उत्पीड़न कर फंसा DSP

महिला SI का यौन उत्पीड़न कर बुरा फंसा DSP, बिहार सरकार ने की कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला.मोहनिया के DSP पर महिला दारोगा के यौन उत्पीड़न का आरोप है. महिला दारोगा से यौन उत्पीड़न के आरोपी डीएसपी का नाम फैज अहमद खान है. सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है. महिला SI का यौन उत्पीड़न कर फंसा DSP

पटना. बिहार सरकार ने महिला दारोगा से यौन उत्पीड़न के आरोपी मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान को निलंबित कर दिया है. सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी को सस्पेंड कर दिया और गृह विभाग से अधिसूचना भी जारी हो गई. डीएसपी पर मातहत महिला दारोगा के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा हुआ था. कैमूर जिले में उच्च पदाधिकारी का यौन उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कैमूर के एसपी रह चुके पुष्कर आनंद पर तत्कालीन महिला डीएसपी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज करवाया था. कैमूर पुलिस बड़े अधिकारियों के यौन उत्पीड़न को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस मामले में जांच की मांग पीड़ित महिला दरोगा ने कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा से की थी. मोहनिया डीएसपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद एसपी ने जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी. इसमें महिला डिप्टी कलेक्टर और महिला थाना प्रभारी समेत तीन लोग शामिल थे. जांच करवाया गया तो मामला प्रथम दृष्टया सही मिला.

इसके बाद कैमूर एसपी ने इस रिपोर्ट को शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा को भेज दिया. नवीनचंद्र झा ने मोहनिया डीएसपी फ़ैज़ अहमद खान को निलंबित कर कार्रवाई करने और मोहनिया से तबादला करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए सोमवार को डीएसपी को सस्पेंड कर दिया. निलंबन अवधि में डीएसपी का मुख्यालय पटना के जोनल आईजी कार्यालय में रहेगा और बगैर अनुमति के वो मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे.बिहार सरकार ने पुलिस महकमे के एक बड़े अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करके स्पष्ट कर दिया है कि अपने अधीनस्थों के खिलाफ अधिकारियों को गलत रवैया को सुधारना होगा. महिला SI का यौन उत्पीड़न कर फंसा DSP