मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों को शिक्षा

309
मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों को शिक्षा
मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों को शिक्षा

नेशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल की माता जी स्मृति शेष सरला निरंजन की आदरांजलि सभा 9 तारिख को उरई में सुनिश्चित। मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों की पाठ्य सामग्री करेगें वितरण नीरज भाई पटेल। मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों को शिक्षा

विनोद यादव

विनोद यादव
विनोद यादव

सुल्तानपुर । नेशनल जनमत के संपादक समाजिक न्याय की लगातार आवाज बुलंद करने वाले नीरज भाई पटेल की माता जी स्मृतिशेष सरला निरंजन जी का बीते दिनो एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान 31/03/2023 को निवार्ण हो गया था जिनका अंतिम संस्कार प्रदेश के उरई जिले से 8 किलोमीटर दूर स्थित अपने पैतृक गांव गढ़र में हुआ । मां के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार तार्किक व अर्जक पद्दति के साथ किया गया।नीरज भाई पटेल ने बताया कि रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए पिताजी, मेरी तीनों बहनों, मेरी पत्नी और मैंने पार्थिव देह को अग्नि समर्पित किया। अंतिम संस्कार में प्रदेश भर से आए हुए वैचारिक रिश्तेदारों व जन्म आधारित रिश्तेदारों की मौजूदगी में परिवार की सहमति से घोषणा की गई की मृत्यु भोज नहीं दिया जाएगा। उसके स्थान पर एक आदरांजलि सभा उरई में आयोजित की जाएगी और एक विद्यालय चयनित करके उसके बच्चों को तमाम जरूरी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

READ MORE-कारागार विभाग के रिक्त पदों को भरेगी सरकार

जुनून है बदल देंगे और जाति नहीं जमात की बात करने वाले मजबूत एंव दृढसंकल्पित इच्छाशक्ति से नीरज भाई पटेल ने इस बात को एक सिरे से नकार दिया की ओ पाखंड वादी व्यवस्था को मानने वालों में से नहीं हैं वहीं आज परिजनों द्वारा मां की स्मृति में अपने पैतृक गांव में पौधारोपण व अस्थियों का भू-समर्पण किया गया। पूरे परिवार ने मां सरला निरंजन की अस्थियों को अपनी पुस्तैनी जमीन में भू समर्पित करके उसके चारों तरफ उनकी स्मृति में अशोक के पेड़ लगाए।

इस दौरान गढ़र गांव में एक शोक सभा भी आयोजित की गई।जिसमें प्रिंसिपल जज कंज्यूमर फोरम विनोद कुमार कटियार,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मोती लाल यादव,ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर झांसी मंडल मिथलेश सचान, SDM सदर उरई राजेश सिंह, डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा भगवत प्रसाद पटेल , जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह,खंड विकास अधिकारी बृज किशोर कुशवाहा,बिजली विभाग के SDO अभिषेक सचान समेत देश एंव प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एंव सामाजिक चिंतक भी पहुच रहें हैं आदरांजलि सभा में जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर लक्ष्मण यादव,आर्टिकल 19 के संपादक नवीन कुमार व the news Beak के संपादक सुमित चौहान ने भी अपनी आदरांजलि दी। संपादक नीरज भाई पटेल ने बताया की पैतृक गांव गढ़र गृहजनपद उरई के रघुवीर धाम उत्सव गृह राम नगर झांसी रोड़ उरई (जलौन ) में 9 अप्रैल रविवार को आदरांजलि सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। मृत्युभोज की जगह गरीब बच्चों को शिक्षा