ईपीएस पेंशनर्स प्रधानमंत्री को रक्त से हस्ताक्षरित भेजेंगे ज्ञापन

100

ईपीएस 95 पेंशनर्स प्रधानमंत्री को अपने रक्त से हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजेंगे।

लखनऊ। ईपीएस 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति ने छठा स्थापना दिवस समारोह चारबाग बस स्टेशन में धूमधाम से मनाया , जिसमे समिति के राष्ट्रिय व प्रांतीय पदाधिकारियो के साथ लखनऊ मंडल के पेंशनर्स भारी संख्या मे उपस्थित रहे।समारोह मे पिछले 6 वर्षो से राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत व राष्ट्रिय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व मे देशभर मे पेन्शन वृद्धि के लिये किये गये विभिन्न आन्दोलन की जानकारी दी गयी।प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री से मुलाकात के दौरान दिये गये आश्वासन के बावजूद अभी तक पेन्शन न बढ़ाने पर रोष व्यक्त किया गया, जिसके विरोध स्वरुप पूरे देश से पेंशनर्स अपने रक्त से हस्ताक्षरित ज्ञापन सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को उनका वायदा याद दिलाने के लिये भेज रहे है।ईपीएस 95 पेंशनर्स की माँग है कि उन्हे 7500/- मासिक पेन्शन, डी ए व मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये।


समारोह मे वरिष्ठ पेंशनरो का मुफ्त ब्लड शुगर परीक्षण किया गया तथा आन्दोलन मे उत्कृष्ट योगदान करने वाले अनेक पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। वक्ताओ ने दिल्ली मे आर पार की लड़ाई के लिये पेंशनर्स को तैयार रहने को कहा । समारोह को राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, राष्ट्रिय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी, मंडल समन्वयक श्री शम्शुल हसन सिद्दिकी, जिला अध्यक्ष श्री उमा कान्त सिंह ने सम्बोधित किया व संचालन मुख्य समन्वयक श्री राजीव भटनागर ने किया।उक्त के अतिरिक्त सर्वश्री राजेश तिवारी, सुभाष चौबे,आर एन द्विवेदी,आर सी मिश्रा,विजय सिंह,यशपाल आदि ने भी अपने विचार रखे।