05 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य उ0प्र0 -मुख्यमंत्री

88

कोविड-19 की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए।यह सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें।कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए जनता को कोविड-19 से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किया जाए।हेल्थ वर्कर्स तथा कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण निर्धारित क्रम के अनुरूप किया जाए।उ0प्र0 05 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य।

लखनऊ – आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्रदेश में पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें। कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने जनता को कोविड-19 से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल दिया।

वैश्विक महामारी कोविड 19 को मात देने हेतु भारतीय वैज्ञैनको द्वारा बनाया गया वैक्सीन की टीका को लगवाने में प्रशासनिक अधिकारी भी पहुचे हास्पीटल ।महिला सदर हास्पीटल में बने बूथ पर जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,ज्वाइंट मजिस्टेट/सदर एस0डी0एम0साई तेजा सिलम,अपर एस0डी0एम0अविनाश कुमार,डी0पी0आर0ओ0के0बी0वर्मा,रामप्रवेश ने भी वैकसीनेशन का टीका लगवाया ।

वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य सम्बन्धी घोषणाओं के क्रम में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।कोरोना काल खण्ड में तकनीक के व्यापक उपयोग से जनता को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं और राहत प्रदान की गई।तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए,नवीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश।नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के साथ-साथ इन संस्थानों में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए।मेडिकल कॉलेज विहीन 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही के लिए नीति तैयार की जाए।

पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने लगवाई कोविड वैक्सीन,जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) नवीन अरोरा ने भी लगवाई कोविड वैक्सीन,पीजीआई अस्पताल में लगवाई वैक्सीन,पुलिस कमिश्नर ने किया लोगो से अपील- वैक्सीन पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित,इसे लेकर कोई भ्रम न रखें और बढ़ चढ़ कर लगवाएं वैक्सीन।

कोविड-19 की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

मिशन कोविड- 19 वैक्सीन को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का जन जन को संदेश…

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित क्रम के अनुरूप हेल्थ वर्कर्स तथा कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश 05 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य है। आज स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ ही, कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है। छूटे हुए समस्त हेल्थ वर्कर्स के लिए कोविड टीकाकरण का मॉपअप अभियान आगामी 15 फरवरी को संचालित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए कार्यवाही की जाए। सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन किया जाए। इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही शुरू की जाए।

Total samples tested till date 28453058,Total samples tested over last 24 hours 112413,Total Positive till date 601128,Total Negative till date 27851930.


भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए कार्यवाही करें।सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन किया जाए, इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन शुरू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य सम्बन्धी कई घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने इन घोषणाओं के क्रम में राज्य सरकार के प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड में तकनीक के व्यापक उपयोग से जनता को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं और राहत प्रदान की गई। इसके दृष्टिगत उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण,जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी लगवाई वैक्सीन,कलेक्ट्रेट ऑफिस में डीएम अभिषेक प्रकाश को लगाई गई वैक्सीन,एडीएम प्रशासन अमरपाल ने भी लगवाई वैक्सीन।

मुख्यमंत्री ने नवीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के साथ-साथ इन संस्थानों में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज विहीन 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही के लिए नीति तैयार की जाए।