पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सल्लन ने थामा आप का दामन

98

शिक्षा, यातायात, चिकित्सा, सुरक्षा ने आप को देश में लोकप्रिय पार्टी बनाया है. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नेतृत्व में कई लोगों ने थामा आप का दामन. ऊंचाहार के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सल्लन ने आप की सदस्यता ली.

लखनऊ। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर ऊंचाहार रायबरेली के पूर्व चेयरमैन मो० सल्लन, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चेयरमैन का चुनाव लड़ रहीं अनुपमा,मोहम्मद आजम,महमूद अली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अगुवाई में विभिन्न जनपदों से आए लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. सदस्यता लेने वालों की श्रेणी में ऊंचाहार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव की तैयारी करने वाली अनुपमा, ऊंचाहार के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सल्लन, महमूद अली और मोहम्मद आजम शामिल रहे.

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और सिद्धांतों के कारण आज आम आदमी पार्टी देश में सबसे लोकप्रिय पार्टी बन चुकी है और यह हमारा सौभाग्य है की सैकड़ों की तादाद में देश के सम्मानित, शिक्षित एवं अपने सकारात्मक कार्यों से जनता को लाभ पहुंचाने वाला वर्ग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहा है. सभाजीत सिंह ने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, चिकित्सा, महिला सुरक्षा के क्षेत्र में जो सार्थक कार्य किए हैं वह आप से पहले किसी राजनीतिक दल ने नहीं किए और यही वजह है कि लोगों ने इस बात को परख लिया कि भविष्य में उनके लिए आम आदमी पार्टी की नीतियां, आदर्श, सिद्धांत ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगे. इस अवसर पर आप रायबरेली प्रभारी सादाब राइन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.