खिरियाबाग संघर्ष के चार महीने

96

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समानांतर कल से खिरिया बाग में होगी लेबर-फार्मर समिट.खिरियाबाग संघर्ष ने पूरे किए चार महीने.

आज़मगढ़/खिरियाबाग- खिरिया बाग संघर्ष ने चार महीने पूरे किए. राजधानी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समानांतर 10, 11, 12 फरवरी को खिरिया बाग में लेबर-फार्मर सम्मिट होगी. किसानों-मजदूरों के समर्थन में बुद्धिजीवी और किसान नेता आएंगे.

read more-विशिष्ट जीवनशैली वाला राष्ट्र भारत

जन आंदोलन के नेता वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह, बुद्धिजीवी अशोक चौधरी, किसान नेता चतुरानन ओझा 10 फरवरी को धरनारत ग्रामीणों के समर्थन में आएंगे.धरने को नीलम, रामनयन यादव, नरोत्तम, राजीव यादव, ओम प्रकाश भारती, सुनील पंडित, गणेश, नन्द लाल यादव, सुनीता, महेंद्र राय, मुराली, विजय यादव ने संबोधित किया. धरने की अध्यक्षता बच्ची देवी यादव और संचालन सर्वेश यादव ने किया.