रुदौली विधान सभा मे ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुरु है घमासान, सपा बसपा व अन्य दलों ने छोड़ा मैदान

87

रुदौली विधान सभा मे ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुरु हैघमासान,भारतीय जनता पार्टी के दो गुटों में दिग्गज हैं आमने सामने लड़ रहे हैं ब्लाक प्रमुख का चुनाव।

सपा,बसपा कांग्रेश व अन्य पार्टियाँ नही ला सकीं ब्लाक प्रमुख पद के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में।

सपा जिला अध्यक्ष ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉक रुदौली और मवई से अभी प्रत्याशी की खोज ही करने में लगे हैं और वह अस्पष्ट कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

अयोध्या/भेलसर – रुदौली क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न होने के बाद से जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार तरह तरह के लालच व सपने दिखा रहे हैं सूत्र बताते हैं कि एक एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की कीमत 50000,/- से शुरू होकर 3 लाख से 4 लाख तक लगाई जा रही है।जिन बी.डी.सी को जनता ने गाॅव का विकास करने के लिए जिताया था वही बीडीसी आज पैसों के लिए बिकते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं।

रुदौली विधान सभा के अंतर्गत दो ब्लाक आते हैं रुदौली व मवई ब्लाक।रुदौली ब्लाक से दो और मवई ब्लाक से दो प्रत्याशियों की चर्चा है।जहाँ रुदौली ब्लाक से पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह की दावेदारी है ही वहीं दूसरे दावेदार अखण्ड वीर सिंह की चर्चा है।मवई ब्लाक से पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी व शिव कुमार पाठक के चुनाव मैदान में आने की चर्चा है।अब गौर करने वाली बात यह है की यह चारों प्रत्याशी भाजपा के ही हैं। इस तरह रुदौली विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के दो गुट आसानी से देखे जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ अखिलेश यादव अपना जनाधार बढ़ाने में निरंतर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के नेता उनका साथ देने से लगातार पीछे हटते नजर आ रहे हैं। बिना संघर्ष सेना के सेनापति अकेले होते दिखाई पड़ रहे हैं पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना जनाधार बढ़ाया है और प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए काफी बढ़त बनाई है । पंचायत चुनाव से क्षेत्र की जनता में आसार हुआ था कि 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराए की लेकिन जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की सेना सेनापति का सपोर्ट नहीं करें उस से क्या आशा की जा सकती है ……. ?

रुदौली ब्लाक में सर्वजीत सिंह के तो मवई ब्लाक में राजीव तिवारी के साथ सांसद लल्लू सिंह के सपोर्ट होने की चर्चा है।दूसरी ओर रुदौली ब्लाक में अखण्ड वीर सिंह व मवई ब्लाक में शिव कुमार पाठक के पक्ष में विधायक राम चन्द्र यादव के समर्थन होने की चर्चा है।सूत्रों के अनुसार सभी दिग्गज अपने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।क्षेत्र में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि चारों प्रत्याशियों नें अपने अपने खरीदे हुए बीडीसी को उनके घरों से उठा कर अपने अपने गोपनीय स्थानों पर सुरक्षित कर लिया है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस बार का ब्लाक प्रमुखी का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है कोई किसी से कम नहीं है।अब देखना यह है कि इस दिलचस्प चुनाव में कौन बाज़ी मारने में कामयाब होता है।