एक मुश्त समाधान योजना

89

लखनऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक अनुगम मनोज शुक्ला ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु संचालित स्वतः रोजगार योजना राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी निगम लि0 के माध्यत से संचालित योजनाओं में वितरित ऋण जो अधिदेय हो चुके है तथा लाभार्थियों क्षरा अभी तक ऋण की धनराशि जमा नहीं की जा रही है।

ऐसे लाभार्थियों हेतु एक मुश्त समाधान योजना 10.03.2021 से 30.04.2021 तक प्रारम्भ की गयी है, जिसमें ऋण अवधि 36 माह से 60 माह के अन्तर्गत एक मुश्त धनराशि जमा करने पर साधारण ब्याज की गधना उक्त अवधि की करते हुए शेष ब्याज की धनराशि माफ की दी जायेगी।अतः एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पाने हेतु लाभार्थी निगम के विकास भवन  सर्वोदयनगर इन्दिरानगर स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ ने बताया कि मे0 बिन्देश्वरी कोल्ड चैन प्रा0लि0 ग्राम-गोराही तहसील-बी0के0टी0 जनपद लखनऊ में आलू भण्डारित करने वाले कृषक भइयों को सूचित किया जाता है कि यदि शीतगृह स्वामी द्वारा उनका आलू वापस नही किया जा रहा है अथवा क्षति हुई आलू का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है तो इस सम्बन्ध में सूचना कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ राजकीय शीतगृह परिसर सेक्टर-जी0 अलीगंज लखनऊ को सूचित करें ताकि उनके हित में उचित कार्यवाही की जा सके।