प्रदेश में कोरोना महामारी से मचा हाहाकार-मनीष यादव

84

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में मनीष यादव सदस्य जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ता वैश्विक महामारी के दृष्टिगत देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज व ट्रामा सेंटर में दूर दराज से आए हुए मरीज व तीमारदारों को भोजन वितरण कर उनका पेट भरने का कार्य लगातार कर रहे हैं।

मनीष यादव ने बताया कि प्रदेश भर में वैश्विक कोरोना बीमारी महामारी जैसी से हाहाकार मचा हुआ है जिससे लोगों को बहुत ही बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर दूरदराज से आए लोगों को खाने जैसी मूलभूत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इलाज कराने वालों को खाली पेट सोना न पड़े इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में मनीष यादव के साथ समाजवादी पार्टी की टीम ने लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे है ।

समाजवादी नेता मनीष यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर, साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर तथा उसके आसपास इलाकों में गरीब रिक्शा वालों को कोनेश्वर चौराहा का रूमी गेट,चौक चौराहा पर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अभियान पिछले कई सप्ताहों से लगातार चलाया जा रहा है जब तक वैश्विक महामारी से हमारा देश शांत नहीं हो जाता तब तक कि हम लोग यह अभियान लगातार जारी रखेंगे। इस अभियान में मनीष यादव, विक्की यादव, अमित कुमार, रिंकू कश्यप, रितेश कनौजिया, गोलू यादव, ऋषभ यादव, पंकज सैनी, विशाल सैनी इत्यादि लोग बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं।