वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व अधिशासी अधिकारी सहित कई लोगों ने थामा आप का दामन

71

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव, पूर्व अधिशासी अधिकारी ए. के श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने थामा AAP का दामन, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दिलाई सदस्यता,03 अक्टूबर से 300 यूनिट फ्री बिजली, बकाया माफ़ की केजरीवाल गांरटी कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगे।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव और बिजली विभाग के पूर्व अधिशासी अधिकारी ए.के श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि रविवार से पूरे प्रदेश में शुरू होने जा रहा हमारा प्रचार अभियान प्रदेश की राजनीति में नए युग का सूत्रपात करेगा। उन्होंने कहा कि बिजली को आम आदमी का संवैधानिक अधिकार मानने वाली आम आदमी पार्टी इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार 03 अक्टूबर से युद्ध स्तर पर प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है।


सभाजीत सिंह ने बताया कि 300 यूनिट फ्री बिजली की केजरीवाल की गांरटी कार्यकर्ता घर घर लेकर जाएंगे । अभियान के विधानसभावार टीमें बनाई गई हैं और हर टीम को एक माह में 90,000 परिवारों से संपर्क साधने का लक्ष्य दिया गया है। इस तरह आम आदमी पार्टी 300 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे पर एक माह के दौरान प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों का समर्थन जुटाएगी। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर तीन अक्टूबर से 2 नवंबर तक यह अभियान चलेगा। हर विधानसभा में तीन लोगों की 15 टीमें तैयार की गई हैं। लाउडस्पीकर लगे 15 प्रचार वाहन के साथ ये टीम शहर, कस्बों से लेकर गांव-गांव जाकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी की जानकारी देकर लोगों का समर्थन जुटाएगी। इस तरह से प्रचार अभियान के द्वारा एक विधानसभा क्षेत्र में 90,000 परिवारों से संपर्क साधकर 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बिजली बकाया माफी के संबंध में उनका समर्थन मांगा जाएगा। इस मौके पर प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश के पिछड़ेपन के पीछे यहां तक चलती चली आई जाति धर्म की राजनीति दोषी है।

आम आदमी पार्टी इससे अलग हटकर जनता के बुनियादी मुद्दों की बात करती है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इन बातों को अमलीजामा पहनाकर वहां के लोगों को फ्री बिजली, अच्छे स्कूल, बेहतर अस्पताल, माता बहनों के लिए फ्री बस की यात्रा आदि का प्रबंध किया है। उन्होंने गारंटी दी है कि यूपी में आप की सरकार बनी तो यहां पर भी ऐसे ही काम करके दिखाएंगे। केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मुझे और मेरे साथियों को महानगर में केजरीवाल की नीतियों का प्रचार प्रसार करने की जो हम जिम्मेदारी दी है उसे पूरे मनोयोग से निभाते हुए 2022 में उत्तर प्रदेश में हम आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में एके श्रीवास्तव, वीपी यादव, जय यादव, अखिलेश यादव, विशाल यादव, आदित्य दीक्षित, विनायक दीक्षित, हर्ष दीक्षित, शिव भोला, अविनाश यादव, रजत शुक्ला यौनक सिंह, अनमोल यादव विमलेश कुमार, राज यादव, विवेक, प्रवीन सिंह, अनूप मिश्रा आदि प्रमुख रहे।