समावेशी,सुगम एवं सहभागी निवार्चन की ओर अग्रसर

236

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने आगामी 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्र मतदाता दिवस को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विषय ‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निवार्चन की ओर अग्रसर‘ को जनपद एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर बूथ लेबल अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र/क्षेत्र में एक कार्यक्रम (आनलाइन मोड) आयोजित करेंगे और नये पंजीकृत मतदाताओं को उचित रूप से सम्मानित करेंगे तथा नये निर्वाचकों को एपिक भी सौपेंगे। इसके अलावा आनलाइन मोड के जरिये कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलवायी जायेगी एवं शपथ की प्रति व्हाटसअप ग्रुप को भी प्रसारित की जायेगी। वीडियो एवं अन्य रचनात्मक सामाग्रियों को व्हाटसअप ग्रुप एवं अन्य मीडिया के माध्यम से सभी के साथ साझा करेंगे। रचनात्मक सामाग्री, राष्ट्र मतदाता दिवस की वर्तमान विषय वस्तु के अनुरूप सुलभ प्रारूपों में उपलब्ध करायी जानी चाहिए ताकि सभी को जानकारी प्रदान की जा सकें।


जिलाधिकारी ने इसी क्रम में जिले स्तर पर आनलाइन मोड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों/संगठनों जैसे पंचायत राज शैक्षिक संस्थाएं, समूह, स्काउट एण्ड गाइड आदि के साथ आयोजित किये जायेंगे। आनलाइन कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ एवं एपिक कार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा तथा रचनात्मक सामाग्रियों को विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यमों से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में दिव्यांगजनों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमजोर वर्गो को शामिल किया जायेगा तथा इस क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सीएसओ के माध्यम से पीडब्ल्यूडी ऐप को लोकप्रिय बनाने हेतु प्रयास किया जाये। मौजूदा वैश्विक महामारी को देखते हुये सभी आयोजन को आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित किया जाय। कहीं भी आफलाइन कार्यक्रमों में सुगम स्थानों पर आयोजित किया जाना चाहिए और सांकेतिक भाषा के दुभाषियों को परिनियोजित किया जाय जिससे सभी स्टेकहोल्डरों तक पहुंचाया जा सकें। सांविधिक प्राधिकरणों द्वारा जारी सभी कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।