मुरलीधर सिंह को निदेशालय एवं लोकभवन के प्रेस प्रभाग का उच्चतर प्रभार

179


अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल के निर्देश के अपेक्षा के अनुसार सूचना निदेशक शिशिर द्वारा अयोध्या मण्डल में वर्षो से कार्यरत उपनिदेशक डा0 मुरली धर सिंह को अयोध्या मण्डल के साथ-साथ सूचना निदेशालय एवं लोकभवन के प्रेस प्रभाग के कार्यो को उच्चतर प्रभार दिया है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय समारोह में शासन द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो का प्रभारी बनाया गया है तथा यह भी कहा गया कि सप्ताह में 3 दिन लखनऊ में रहेंगे जिस समय विशेष रूप से मुख्यमंत्री जी की कैबिनेट बैठके एवं प्रेस वार्ताएं आयोजित होंगी। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह सूचना निदेशालय विधानसभा सचिवालय एवं सचिवालय पूर्व में भी वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2014 तक लगभग 10 वर्ष कार्य किये है। श्री सिंह की योग्यता इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी, एलएलबी एवं विद्यावाचस्पति की है तथा श्री सिंह का अयोध्या से विशेष लगाव है इसके पूर्व काशी, मथुरा, इलाहाबाद तथा गोरखपुर में भी तैनात रहे है। सभी कुम्भ मेलो में मठ मंदिरों के अस्थायी कैम्प आदि का विशेष दायित्व सौपा जाता है। श्री सिंह द्वारा अपनी रूचि के अनुसार विशेष योगदान किया है। अयोध्या के कनकभवन रोड स्थित श्रीराम आश्रम के अंदर साधनाश्रम बनाने में इनका योगदान है और वही पर रहकर सरकारी कार्यो के साथ ध्यान एवं साधना करते ह

साधनाश्रम का उद्घाटन प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री रविन्द कुमार शर्मा द्वारा 25 मार्च 2021 को किया गया था, जिसमें न्यायमूर्ति डीपी सिंह सहित मण्डल एवं जनपद के तत्कालीन समय के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं मीडिया बंधु उपस्थित थे। श्री सिंह के वहां कार्यो की प्राथमिकता में अयोध्या सहित प्रदेश के 75 जनपदों के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हेल्थ बीमा का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ बीमा कराने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर है पूरे प्रदेश में मान्यता कार्ड लगभग 3500 से ज्यादा पत्रकार है। इन समस्त पत्रकारों एवं इनके परिवारों को इस मुख्यमंत्री प्राथमिकता के कार्यो से आच्छादित होंगे। नवरात्रि में दिनांक 04 अप्रैल 2022 दिन सोमवार कार्य आरम्भ करने की संभावना है। उक्त अवसर पर श्री सिंह ने सभी पत्रकार साथियों को विक्रमी नये संवत्सर की हार्दिक शुभकामना दी है।