राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है,सुदृढ़ बनाना हमारा संकल्प-नितिन गडकरी

108

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है, इसको सुदृढ़ बनाना हमारा संकल्प । मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 को सुशासन दिया ।
जौनपुर में रिंग रोड के निर्माण से जनपद में मिर्जापुर-अयोध्या से आने-जाने वाले वाहनों के ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, जिससे आम जनमानस की समस्या का निदान होगा।भविष्य में भारत ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन और निर्यात करने वाला देश होगा, जिसमें उ0प्र0 के किसानों की भूमिका बढ़ेगी ।केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 की तस्वीर को बदलने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा ।केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 03 लाख करोड़ रु0 से अधिक के कार्य कार्यान्वित हो रहे, आने वाले 05 वर्र्षों में प्रदेश के विकास के लिए 05 लाख करोड़ रु0 के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है, इसको सुदृढ़ बनाना हमारा संकल्प है। भारत में सुशासन हो, जिसमें सभी सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को सुशासन दिया। महात्मा गांधी जिस रामराज्य की कल्पना करते थे, वह यही रामराज्य है, जिसमें सभी का विकास हो रहा है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश के साथ-साथ रोजगार का सृजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। गंगा जी को अविरल और निर्मल किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जौनपुर में रिंग रोड के निर्माण से जनपद में मिर्जापुर-अयोध्या से आने-जाने वाले वाहनों के ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, जिससे आम जनमानस की समस्या का निदान होगा। मछलीशहर-मड़ियाहूं परियोजना को भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर दिया गया है, जो 06 राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ेगा। उन्होंने जौनपुर-सुल्तानपुर, जौनपुर-वाराणसी, जौनपुर-अकबरपुर, अयोध्या-अकबरपुर-अयोध्या जैसी विभिन्न परियोजनाओं को शुरू और पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जो भी गाड़ियां आएंगी, वह एथेनॉल से चलेंगी। इससे उत्तर प्रदेश के किसानों की स्थिति बदलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के निदान के लिए ग्रीन हाइड्रोजन महत्वपूर्ण है। यह भविष्य का ईंधन है, जो पर्यावरण प्रदूषण रहित होगा। भविष्य में भारत ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन और निर्यात करने वाला देश होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के किसानों की भूमिका बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समृद्ध होगा, तो भारत भी समृद्ध होगा। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदलने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं, स्कूलों, अस्पतालों सहित सभी का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश में 01 लाख 40 हजार करोड़ रुपए के कार्य पूरे किए जा चुके हैं। लगभग 01 लाख 80 हजार करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 03 लाख करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कार्यान्वित हो रहे हैं। आने वाले 05 वर्र्षों में प्रदेश के विकास के लिए 05 लाख करोड़ रुपए के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

आज लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाओं से जनपद जौनपुर को अत्यधिक लाभ होगा। इससे मिर्जापुर से जौनपुर तक आवागमन के लिए यात्रियों के समय की बचत और जनमानस को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। मछलीशहर से प्रयागराज जाने में सुगमता, मिर्जापुर एवं सोनभद्र से अन्य क्षेत्रों तक खदान की माल ढुलाई करवाने में बेहतर सड़क सम्पर्क से गति आएगी एवं निर्माण कार्यों में प्रगति होगी। इस क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास, यातायात में समय की बचत, ईधन की बचत, प्रदूषण की कमी, उचित सड़क सुरक्षा, वाहनों की परिचालन क्षमता में वृद्धि, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, रोजगार के अवसर में वृद्धि, शहर में ट्रैफिक जाम से निजात, क्षेत्र के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अन्य विकास परियोजनाओं में जनपद जौनपुर में पंचायत भवन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप पेयजल योजना, वी0वी0 पैट गोदाम, हेल्थ एण्ड वैलनेस सेण्टर, शीतला माता चौकिया धाम पर्यटन का विकास, वृहद गो-संरक्षण केन्द्र, हाई-वे/मेनरोड के किनारे सामुदायिक शौचालय इत्यादि प्रमुख हैं।