काकोरी सी एच सी में मनाया गया नि:क्षय दिवस

90

लखनऊ। वर्ष 2025 तक टीबी के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार के आवाहन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी में निःक्षय दिवस का आयोजन किया गया ।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार प्रत्येक माह की पन्द्रह तारीख को प्रत्येक स्वास्थ्य ईकाई पर नि:क्षय दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुसार सभी आशायें अपने निर्धारित क्षेत्र में भ्रमण कर सम्भावित क्षय रोगियों को चिन्हित कर उनका बलगम परीक्षण करायेंगी।इसी प्रकार समस्त हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र अपनी ओ पी डी का कम से कम 10% सम्भावित रोगियों को बलगम परीक्षण हेतु डी एम सी पर भेजेंगे।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ मनोज अग्रवाल एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ आर वी सिंह द्वारा जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों को पत्र भेजकर उक्त दिवस को बृहद स्तर पर आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे, जिसके अनुपालन में अधीक्षक डॉ॰ दिलीप भार्गव के मार्गदर्शन में डॉ॰ सुनील कुमार, डॉ॰ पिनाक त्रिपाठी, टीबी यूनिट के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुजीत कुमार, वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक विजय कुमार मौर्य,टी बी एच वी सुधीर कुमार अवस्थी,एल टी विजय प्रकाश द्वारा आम जनमानस को टीबी रोग के लक्षण,जांच,उपचार एवं सरकार द्वारा दिये जा रहे पोषण भत्ते की जानकारी उपलब्ध कराई गई।इसी कडी में सी एच सी के अंतर्गत आने वाले सभी हेल्थ एवं वेलनेस केंन्द्रों पर भी सी एच ओ द्वारा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागंव की प्रभारी डॉ॰ प्रियंका मौर्य द्वारा भी निक्षय दिवस का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ॰ दिलीप भार्गव द्वारा दो मरीजों को टी पी टी की खुराक खिलाई गई।