सरकार की योजनाओं पर अमल करें अधिकारी-जिलाधिकारी

134

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 25 सितम्बर 2021 को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु कृषि विभाग द्वारा समस्त विकासखण्डों में गरीबों के कल्याण दिवस के अवसर पर सब मिशन आन मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत रू0 10 हजार तक अनुदान वाले कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण के इच्छुक कृषकों को विभागीय पोर्टल के माध्यम से बुकिंग कराते हुये मौके पर ही कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण का स्टाल लगाकर अधिक से अधिक कृषकों का डी0बी0टी0 के माध्यम से वितरण किया जायेगा। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक द्वारा दी गयी है।

अनुज कुमार झा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने समस्त शिक्षण संस्थानों को फीस/कोर्स मास्टर डाटा में संाोधन/पूर्ण करने के लिए 27 सितम्बर 2021 तक समय सीमा निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षण संस्थानों द्वारा अभी तक फीस/कोर्स लाक नही किया गया है उन संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समय से पूर्व फीस/कोर्स छात्रवृत्ति, मास्टर डाटा में पूर्ण कर लाक करना सुनिश्चित करें अन्यथा समयान्तर्गत फीस/कोर्स मास्टर डाटा में पूर्ण न करने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान की होगी।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति दिवस के रूप में मनाये जाने के शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद अयोध्या में राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीनीकरण के अन्तर्गत आने वाले छात्र छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे तत्काल आनलाइन आवेदन करने/फाइनल सबमिट करने के पश्चात संलग्नकों सहित हार्डकापी शिक्षण संस्थान में जमा करें जिसे शिक्षण संस्थानों द्वारा परीक्षणोपरांत अग्रसारण किया जा सकें। जिससे अधिकाधिक पात्र छात्र छात्राओं को दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति वितरण किया जाना संभव हो सकें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी है।