केन्द्रीय बजट को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

65

लखनऊ – आल इण्डिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ चैप्टर-2 के तत्वावधान में आज केन्द्रीय बजट को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आल इण्डिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस उ0प्र0 के चेयरमैन अनीस अंसारी पूर्व आई.ए.एस. की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आई.ए.एस आलोक रंजन जी ने सम्बोधित किया। संगोष्ठी का संयोजन एआईपीसी लखनऊ चैप्टर-2 की अध्यक्ष प्रज्ञा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह मौजूद रहे।

इस मौके मो0 फहीमुद्दीन, प्रोफेसर अर्थशास्त्र (सेवानिवृत्त), गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज ने इस बात पर जोर दिया कि बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बहुत कम रियायत है। सरकार ने संकटग्रस्त किसानों को सीधे नकद भुगतान देने के बजाय, ऋण की पेशकश की है, हालांकि ऋण का पुनर्भुगतान ना कर पाना ही किसान आत्महत्या का प्रमुख कारण है।

गौरव प्रकाश, सह-अध्यक्ष, यूपी सीआईएमएसएमई ने इस बात पर जोर दिया कि छोटे खुदरा व्यापारी और एमएसएमई क्षेत्र जो रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं उनके लिए इस बजट में कुछ अधिक नहीं है।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आलोक रंजन, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने इस बजट में डिसिंवेस्टमेंट से निजीकरण की ओर सरकार की रणनीति के बारे में बात की। रोडमैप जो कुछ संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़कर सभी आर्थिक क्षेत्रों से सरकार को हटने की बात करता है, कई खतरों से भरा हुआ है, जिसमें सार्वजनिक उद्यमों के निजीकरण के मूल्यांकन के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप प्रमुख हैं।

इंटक के वाइस चेयरमैन अशोक सिंह ने निजीकरण के प्रभाव के बारे में बात की, जो कुछ धनी पूंजीपतियों को राष्ट्रीय संपदा के हस्तांतरण के सिवा कुछ और नहीं है। गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के पूर्व निदेशक डॉ0 ए के सिंह ने भी कहा है कि निजीकरण के पिछले उदाहरणों की रोशनी में आगे आने वाले निजीकरण के बारे में अधिक विश्वास नहीं हो पा रहा है।  

जेएनपीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र डॉ0 हिलाल अहमद नकवी ने राजकोषीय घाटे के बारे में बात की, जो कि सकल घरेलू उत्पाद के 9.5ः पर आंकी गई है और अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को  स्व-निर्मित और महामारी से प्रेरित दलदल से बाहर निकालने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।

आल इण्डिया प्रोफेशनल्स कंाग्रेस उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ0 अनीस अंसारी (सेवानिवृत्त आईएएस) ने प्रतिभागियों को। लखनऊ -2 चैप्टर की अध्यक्ष, आर्किटेक्ट सुश्री प्रज्ञा सिंह ने मेहमानों और साथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर जेएनपीजी कालेज के प्रोफेसर डाॅ0 विनोद चन्द्रा, दिनेश सिंह प्रभारी प्रशासन उ0प्र0 कांग्रेस, आमिर, मोहसिन सिद्दीकी, मो0 सिराज, सहर बानो, डा0 उबैद उल्ला नासिर, रफत फातिमा, नदीमुद्दीन आदि सैंकड़ों की संख्या में एआईपीसी से जुड़े पदाधिकारी एवं प्रोफेशनल्स मौजूद रहे।