आरक्षण जारी होते ही सक्रिय हुई पटरंगा पुलिस

93

पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी होते ही सक्रिय हुई पटरंगा पुलिस।एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम गांव गांव लगा रही जन चौपाल।गुरुवार को टीम ने अतिसंवेदनशील चार गांवों में लगाई जन चौपाल।

चंद्र शेखर यादव ( राहुल)

अयोध्या/मवई – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी होते ही पटरंगा पुलिस सक्रिय हो गई है।एसएचओ राम किशन राना ने थाना क्षेत्र लगभग बूथों का दौरा कर अपने मुखबिरों को सक्रिय करना शुरू कर दिया है।इसके साथ ही संवेदनशील गांवों में जन चौपाल लगाना शुरू कर दिया है।

पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राणा ने गुरुवार को क्रमवार थाना क्षेत्र के कोपेपुर, खंडपिपरा, नियामतपुर व ईचौलिया गांव में अपनी टीम के साथ पहुंचे।और संभ्रांत लोगों को बुलाकर चुनाव के मद्देनजर एक बैठक की।प्रभारी निरीक्षक ने गांव के लोगों को बताया कि आप सभी अपने मत का निर्भीक होकर अपनी इच्छानुसार मतदान करें।यह आप का अधिकार है।अगर कोई भी प्रत्याशी आपके ऊपर दबाव बनाने का प्रयास करें या धमकी दे या रुपये की लालच देकर जबरिया वोट देने के लिए प्रयास करें तो आप हमें इसकी सूचना जरूर दे।

मैं उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करूँगा।इन्होंने बताया कि गांव में दारू पीकर बवाल करने वाले या फिर मोहल्ले में यदि कोई हंगामा करता है तो उसकी भी सूचना हमें दो।इन्होंने बताया ग्राम पंचायत ,क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के आरक्षण की चुनाव आयोग द्वारा घोषणा होते ही गांव गांव जन चौपाल लगाना शुरू कर दिया है।क्षेत्र के चार सम्बेदन शील गांवों में लोगों को बुलाकर बैठक की गई।सभी को चुनाव को लेकर जागरूक किया गया।