अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान

82

लखनऊ – डीएम एवं एस पी ग्रामीण के निर्देश पर संयुक्त टीम तहसील प्रशासन,आबकारी विभाग एंव पुलिस टीम ने लखनऊ जिले के मलिहाबाद तहसील क्ष्रेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में आईएएस जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मलिहाबाद प्रणता ऐश्वर्या के नेतृत्व में सयुंक्त टीम ने थाना माल के राम नगर गांव में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को बरामद किया गया उपकरणों व लहन को ध्वस्त किया गया ।

जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मलिहाबाद प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि मौके से बरामद हुई शराब व 250 लीटर लहन आदि बरामद किया। उसे बाद में नष्ट करा दिया गया।

आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि तहसील मलिहाबाद के थाना माल क्षेत्रों में कच्ची शराब निर्माण और उसका धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । आज की कार्रवाई के क्रम में उपजिलाधिकारी/ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मलिहाबाद , क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद, तहसीलदार मलिहाबाद एवं आबकारी निरीक्षक के साथ राम नगर ,ग्राम पंचायत जारी, गोडवा, गहदो क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान दाबिस दी गई जिसमें लगभग महुआ लहन 250 किलोग्राम / लीटर मौके पर ही नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम में दो अभियोग पंजीकृत किए गए ।