60 वर्ष व उससे अधिक के पत्रकारों को पेंशन

359

उत्‍तराखंड सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश में 60 वर्ष या उससे अध‍िक उम्र के पत्रकारों को पेशन देने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 60 वर्ष व उससे अधिक के पत्रकारों को पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके क्रम में सूचना निदेशक/अपर सूचना निदेशक के माध्यम से पत्र जारी किया गया है। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह द्वारा मण्डल/जनपद/तहसील/ब्लाक/ग्राम/ग्रामीण स्तर के पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि जिन सम्मानित पत्रकार बन्धुओं की उम्र 60 वर्ष पूर्ण या इससे अधिक हो गयी है वे अपना आवेदन पत्र, आधार कार्ड की फोटोकापी एवं सम्बंधित समाचार पत्र के परिचय पत्र या रिकार्ड पत्र के फोटो प्रति के साथ अपना आवेदन पत्र दिनांक 3 सितम्बर 2022 को आवेदन पत्र सूचना कार्यालय अयोध्या में जमा कर दें।

आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, उनके पिता का नाम, आधार कार्ड में अंकित आवासीय पता, सम्बंधित समाचार पत्र का नाम या स्वतंत्र पत्रकार मोबाइल नम्बर सहित हार्डकापी में जमा कर दें। जिसको सूचना निदेशालय उत्तर प्रदेश को दिनांक 5 सितम्बर 2022 तक प्रेषित किया जाय, इसमें सभी श्रेणी के 60 वर्ष उम्र के या उम्र से ज्यादा के पत्रकार हों।सूचना निदेशालय के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी के अनुसार शासन की ओर से उत्तराखंड की तर्ज पर प्रदेश में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के पत्रकारों को पेंशन देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए है।