शिक्षा का महत्व न समझते प्रधानमंत्री-सिसोदिया

158
शिक्षा का महत्व न समझते प्रधानमंत्री-सिसोदिया
शिक्षा का महत्व न समझते प्रधानमंत्री-सिसोदिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते हैं। जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया।भाजपा ने सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार में डूबे’’ होने के बाद वह अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुके हैं। सिसोदिया पत्र लिखकर खबरों में बने रहने की कोशिश कर रहे थे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया का पत्र ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है। शिक्षा का महत्व न समझते प्रधानमंत्री-सिसोदिया

‘‘प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते। मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते। पिछले कुछ वर्षों में (उन्होंने) 60,000 स्कूल बंद किए। भारत की तरक़्क़ी के लिए पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होना ज़रूरी है।’’केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी को सिसोदिया को अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।सिसोदिया ने हस्तलिखित पत्र में मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या ‘‘कम पढ़ा लिखा’’ प्रधानमंत्री देश के महत्वाकांक्षी युवाओं के सपनों को पूरा करने में ‘‘सक्षम’’ है…?

अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की खूब तारीफ की। उन्होंने उनकी तारीफ में कहा कि मनीष सिसोदिया की वजह से पिछले आठ वर्षों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। सिसोदिया रोज सुबह सुबह छह बजे उठकर उनके निरीक्षण पर निकल जाते थे। केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्ट नेता सुबह छह बजे निरीक्षण के लिए स्कूलों का दौरा नहीं करते हैं।

READ MORE-कर्तव्य पालन में प्रसन्नता

सिसोदिया ने कहा, ‘‘आज देश के युवा महत्वाकांक्षी हैं। वे कुछ करना चाहते हैं। वे अवसर की तलाश में हैं। वे दुनिया जीतना चाहते हैं। वे विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कमाल करना चाहते हैं। क्या एक कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री आज के युवा के सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है?’’ वहीं आप नेता संजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया की चिट्ठी का ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश के अंदर 60,000 सरकारी स्कूल बंद किए हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया की प्राइवेट स्कूलों के नाम पर भाजपा के नेता और मंत्री अपना धंधा चलाते हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजेंद्र सचदेवा ने ‘आप’ के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘दूसरों की शैक्षणिक योग्यताएं पूछने से पहले, सिसोदिया अपनी शैक्षणिक योग्यता बताएं।’’ सचदेवा ने दावा किया कि सिसोदिया के शिक्षा मंत्री होने के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट आई। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार में डूब कर राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुके मनीष सिसोदिया खबरों में बने रहने के लिए अब चिट्ठी चिट्ठी खेल रहे हैं। दूसरों की शैक्षणिक योग्यता पूछने से पहले सिसोदिया बताएं कि उनकी खुद की शैक्षणिक योग्यता क्या है….?’’ शिक्षा का महत्व न समझते प्रधानमंत्री-सिसोदिया