वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति
वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति

वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति

डाक विभाग में अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर। वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति की पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने की समीक्षा।

वाराणसी। डाक विभाग नित् नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है तथा एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाक विभाग को और भी कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 12 जनवरी को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न डाक मंडलों और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। पोस्टमास्टर जनरल ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.09 लाख नए बचत खाते, 76 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 14 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाते, 29 हजार सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। 6.49 लाख लोगों ने डाकघरों तथा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार सेवाओं का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें-मण्डलायुक्त ने परियोजनाओं का किया निरीक्षण

वाराणसी परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 38.35 करोड़, आईपीपीबी से 3.73 करोड़, स्पीड पोस्ट से 5.65 करोड़, पार्सल से 1.55 करोड़ रुपये और व्यवसाय विकास सेवाओं से 1.85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 23.56 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 9.81 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 804 गांंवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 379 गांंवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया गया

इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक राजन, वाराणसी पश्चिमी मंडल डाक अधीक्षक हेमन्त कुमार, बलिया डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, गाजीपुर डाक अधीक्षक कृष्णचन्द्र, जौनपुर सहायक डाक अधीक्षक अशोक सिंह ने पोस्टमास्टर जनरल के समक्ष अपने मंडलों में डाक सेवाओं की प्रगति, विभिन्न योजनाओं और लक्ष्य प्राप्ति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक राम मिलन, ब्रजेश शर्मा, इंडिया पोस्ट्स पेमेंट्स बैंक चीफ मैनेजर मुकेश मिश्रा, मैनेजर सुबलेश सिंह, साक्षी सिन्हा, राजेश यादव, आशीष कुमार, अमित सिंह, सहायक अधीक्षक विपिन यादव, दिलीप यादव, अजय कुमार, डाक निरीक्षक रमेश यादव, श्रीकांत पाल, नित्यानंद तिवारी, विकास वर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी एमपी वर्मा, संतोषी राय, राहुल वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार, भूपेंद्र सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। सहायक निदेशक राम मिलन ने कहा कि समस्त मंडलाधीक्षक जनमानस से नियमित संवाद कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित करें ताकि सभी विभागीय लक्ष्यों की समय से पूर्ति हो सके। सहायक निदेशक बृजेश शर्मा ने आभार ज्ञापन दिया।

वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति