रिकार्ड मतदान कराने के लक्ष्य

88

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने आगामी 27 फरवरी 2022 ’’मतदान दिवस’’ के दिन रिकार्ड मतदान कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को बूथों तक लाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, ए0एन0एम0, रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित समाजसेवी जो किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े नही है को दी है। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी 2022 को उक्त सभी कार्मिकों/सेवकों के अतिरिक्त आम नागरिकों की जिम्मेदारी है कि अपना व अपने परिवार के मतदाताओं का निर्धारित बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करवायें और अपने क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को मतदान केन्द्रों तक जाने में कोई भी परेशानी हो तो उनकी सहायता कर उनका भी मतदान करवायें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनपद के किसी भी मतदान बूथों पर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाता है तो उसकी शिकायत तत्काल बूथ पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी से, या फिर सम्बंधित विधानसभा के रिर्टनिंग आफिसर व जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में कर सकते है। फोन नम्बर की जानकारी सभी बूथों पर वाल पेन्टिंग के माध्यम से प्रदर्शित करा दी गयी है, शिकायतकर्ता वहां से प्राप्त कर सकता है।