संदीप बिहारी अध्यक्ष व राजेश मिश्रा को महामंत्री चुना गया

187

आबकारी अधिकारी एसोसिएशन का अधिवेशन,संदीप बिहारी अध्यक्ष व राजेश मिश्रा को महामंत्री चुना गया।

राकेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आबकारी अधिकारी एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन-2022 रविवार को बौद्ध संस्थान गोमतीनगर में हुआ। अधिवेशन में मुख्य रूप से विगत कुछ वर्षों से नियम विरुद्ध जाकर किये जा रही विभागीय कार्यवाही के नाम पर हो रहे उत्पीडऩ के विरुद्ध अधिकारी संवर्ग में खासा आक्रोश व्याप्त है। अधिवेशन मे कहा गया कि इस उत्पीडऩ के विरुद्भ संवैधानिक फोरम में जाकर समुचित समाधान व अन्याय के विरुद्ध संर्घष किए जाने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी को गठन किया गया। इसमें संदीप बिहारी माडवेल को अध्यक्ष एवं राजेश कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से महामंत्री चुना गया।


अधिवेशन में आबकारी अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अब किसी भी अधिकारी को उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा। एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में बजरंग बहादुर सिह को वरिष्ठï उपाध्यक्ष, नवीन सिंह को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, देवेंद्र जैन को संयुक्त मंत्री, प्रगला लावनिया को संयुक्त मंत्री, कमलापति चौधरी को प्रकाशन मंत्री, अवधेश राम को ऑडिटर और मुबारक अली को विधि मंत्री चुना गया। यह जानकारी अधिवेशन के नवनियुक्त महासचिव राजेश कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में पूर्व व वर्तमान वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।