गोल्डन कार्डों का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करें- जिलाधिकारी

111

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री झा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं वित्तीय व्यय के प्रगति पर बिन्दुवार समीक्षा की तथा विभिन्न योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने NQAS( नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्डस) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय को मंडल में प्रथम स्थान मिलने पर सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय व उससे संबंधित समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालयों में प्री-ऑथ की स्थिति में 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में सुधार लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुई तो खराब परफॉर्मेंस वाले चिकित्सालयों से संबंधित कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड पखवाड़े में बनाए गए गोल्डन कार्डों के बनाए जाने पर विशेष ध्यान देते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनपद में प्रत्येक दिन दो हजार से अधिक गोल्डन कार्डों को बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त किया जाए। उन्होंने एमओआईसी को कैंप लगने के 1 दिन पूर्व ही संबंधित ग्राम के आशा एवं बी एल ई को सूचित किया जाए तथा प्रत्येक कैंप में कम से कम 50 कार्ड प्रतिदिन बनाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत इकाई वार करेक्शन क्यू एवं द्वितीय और तृतीय किस्त के भुगतान की स्थिति की समीक्षा के दौरान तृतीय किस्त के भुगतान में प्रगति लाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कम उपलब्धि वाले ब्लॉको में में केंद्रवार प्रसव की स्थिति में भी सुधार लाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के टीवी का इलाज ले रहे बच्चों को पोषाहार किट का भी वितरण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह सहित जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस सहित अन्य चिकित्सक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित है।